जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डिजिटल लिट्रेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण संपन्न

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डिजिटल लिट्रेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण संपन्न

बस्ती। बस्ती जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल, संजय शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित डिजिटल लिट्रेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चला और इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों ने भाग लिया, प्रशिक्षण के अंतिम दिन, संजय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “आधुनिक युग में तेजी से बदलती तकनीक ने हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों समाज, शिक्षा और व्यापार पर गहरा प्रभाव डाला है, इसलिए डिजिटल लिटरेसी के ज्ञान की आवश्यकता अत्यधिक बढ़ गई है, प्रशिक्षण के दौरान, विभिन्न विशेषज्ञों ने अपनी विशेषज्ञता साझा की।
 
आशीष श्रीवास्तव और राकेश पांडेय ने स्क्रैच कोडिंग के परिचय और अनुप्रयोग पर चर्चा की, जबकि शालिनी द्विवेदी और विमल आनंद ने पाइथन कोडिंग पर अपने विचार व्यक्त किए। साक्षी शुक्ला और राजेश सक्सेना ने साइबर सिक्योरिटी और एमएस पेंट के बारे में जानकारी दी, वहीं रमेश विश्वकर्मा और राजकांत ने एमएस एक्सल पर प्रकाश डाला, समापन सत्र में, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और कंप्यूटर पर अभ्यास करने का अवसर भी दिया गया।
 
सहायक शिक्षा निदेशक श्री संजय शुक्ला ने प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य की खुले मंच से सराहना किया, प्रशिक्षण नोडल डॉ रविनाथ त्रिपाठी, प्रशिक्षण में कुलदीप सिंह, मो. मुस्तकीम, शिप्रा चतुर्वेदी, प्रिया शर्मा, विजय कुमार, शरीफ अल्लाह, राजेंद्र कुमार, अनीस अहमद, अरुण, गीता तिवारी, सुमन राय, ओम प्रकाश, वंदना चौधरी, शमिता भट्ट, अर्चना पांडेय, विचित्र प्रताप सिंह, योगेश तोमर, इकराम, पुष्पेंद्र कुमार, अनुपम मिश्रा, बैतुल्लाह आदि की सहभागिता रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel