माँ शीतल के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

माँ शीतल के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

नितिन कुमार कश्यप

 

सिराथू संवाददाता

माघी पूर्णिमा के विशेष पर्व के दिन हजारों की संख्या में श्रधालुओं ने माँ शीतल दरबार में माथा टेका। कडा विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने के बाद जयकारा लगते हुए माँ के दरबार कड़ा धामा पहुंचे।

भक्तों की भारी भीड़ होने के कारण पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकन्ना रहा। माँ शीतल के दर्शन के बाद काड़ी बाग स्थित काल भैरव मंदीर पहुंचे। जहाँ बैजनाथ की पूजा आरती कर के आशीर्वाद लिया। कड़ा धामा क्षेत्र की गंगा घाट व शीतल मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़ होने की अनुमान पुलिस प्रशासन को पहले से ही थी।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर डीएसपी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने एक दिन पहले से ही थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के साथ कड़ा क्षेत्र के गंगा घाटों का निरीक्षण कर पर्व के मद्देनजर भक्तों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया था। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पॉइंट एव्ं पार्किंग की व्यवस्था कर रखी थी।

पुलिस के जवान माइक से घाटों पर भक्तों को गंगा की गहरे जल में स्नान न करने के लिए भी जागरूक कर रहे इसके साथ ही पूरे धाम क्षेत्र में सदी वर्दी में पुलिस के जवान संधियों पर निगाह रखने नजर आये।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel