विद्यालयों में ड्रेस, कॉपी, किताब एवं अन्य पाठ्य सामग्री की बिक्री के सवाल से झल्लाये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

न्यू कैम्ब्रिज स्कूल के इनॉग्रेशन में पहुँचे थे बीएसए

विद्यालयों में ड्रेस, कॉपी, किताब एवं अन्य पाठ्य सामग्री की बिक्री के सवाल से झल्लाये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

शाहगंज(जौनपुर)- नगर के एक नए विद्यालय में उस समय हलचल मच गयी ।जब पत्रकारों के सवालों से बीएसए साहब झल्ला गए।और उनकी झल्लाहट से नए विद्यालय के डायरेक्टर भी सकते में आगये। रविवार को नगर के अयोध्या मार्ग स्थित खुले नए स्कूल न्यू कैम्ब्रिज स्कूल के इनॉग्रेशन कार्यक्रम में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल से जब पत्रकारों ने पूछा की जिले एवं नगर के कई विद्यालयों में खुलेआम विद्यालय परिसर में ही स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब, जूता, मोजा,टाई, बेल्ट आदि सामग्री बेची जाती है।इतना सवाल सुनते ही साहब गुस्से से नाराज़ होते हुए वहां से चलते बने।और सवाल का कोई जवाब भी नही दिया। साहब को गुस्सा इतना था की विद्यालय प्रबंधन की तरफ से किये गए नास्ते के इंतजाम में नास्ते का टेस्ट भी नही लिया।
 
जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
बताते चले की उक्त विद्यालय के इनॉग्रेशन कार्यक्रम में नगर के जानी मानी हस्तियां भी पहुंची थी।
लोकबाग यह भी चर्चा कर रहे हैं की उक्त स्कूल में पहले साउथ इंडियन स्कूल नाम से एक स्कूल चल रहा था।जो किन्ही कारणों से अन्यत्र कहीं शिफ्ट हो गया।अब सवाल उठता है की किराए के बिल्डिंग में इतनी जल्दी कैसे मान्यता मिल गयी।
 
और एडमिशन भी चालू हो गया।और उद्घाटन समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, उपजिलाधिकारी,राजेश कुमार चौरसिया, डीएसपी अजीत कुमार चौहान,नगर पालिका परिषद की चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल सहित कई जानी मानी हस्तियां और व्यापारी नेता भी पहुंचे थे। मान्यता के सम्बंध में जब स्कूल डायरेक्टर से सम्पर्क किया गया तो वह भी फ़ोन काट दिए। यही हाल खण्ड शिक्षा अधिकारी का रहा वह भी कोई जवाब दिए फोन काट दिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब
कानपुर। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं यूपी के मुख्यमंत्री को संबोधित एक...

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel