अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित
शिविर को सम्बोधित करते हुये श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा महिला सशक्तीकरण, महिलाओं के अधिकार,

अम्बेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2024-25 के अनुपालन में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.03.2025 को संयुक्त जिला चिकित्सालय, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस विधिक साक्षरता शिविर में श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, डा० ओम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय, अम्बेडकरनगर, डा० हर्शित गुप्ता, चिकित्सालय प्रबन्धक, श्रीमती प्रीति सिंह, महिला संरक्षण अधिकारी, अम्बेडकरनगर, श्री रामचन्द्र वर्मा, नामिका अधिवक्ता, जि०वि०से० प्रा० के कर्मचारीगण एवं पराविधिक स्वंय सेवक तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय के कर्मचारीगण एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शिविर को सम्बोधित करते हुये श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा महिला सशक्तीकरण, महिलाओं के अधिकार, महिलाओं के हितार्थ कानूनों एवं शासन द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यह दिन महिलाओं के प्रति आदर सम्मान, उनके अधिकारों, उनकी उपलब्धियों को जानने के लिये मनाया जाता है।
इस वर्ष की थीम है "तेजी से कदम बढाएं" यह हमें यह याद दिलाता है कि लैंगिक समानता को पाने के लिये प्रयासों को और तेज करने की आवश्यकता है एवं आज का दिन उन सभी अद्भुत महिलाओं को समर्पित है जो प्रेरणा देती हैं, समाज को सशक्त बनाती हैं और बदलाव की मिसाल कायम करती है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में महिलाओं हेतु फल वितरण तथा नवजात शिशुओं हेतु वस्त्रों का वितरण भी किया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List