बिजली के तारों ने निकली चिनगारी से 50 बीघा गेहूं जली
-किसानों की पीडा जानने नहीं पहुंचा कोई अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख ने दी सांत्वना

मथुरा। बिजली के तारों से निकली चिनगारी से बल्देव क्षेत्र में करीब 50 बीघा गैहूं की फसल जल गई। किसानों की पीडा जानने के लिए कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप भरंगा किसानों के पास पहुंचे और सांत्वना दी। हालांकि किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने और उनकी पीडा नहीं समझने से किसान नाराज दिखे। इस नाराजगी की सामान ब्लॉक प्रमुख बल्देव प्रतीक भरंगर को भी करना पडा। प्रतीक भरंगर रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर के बेटे हैं।
किसानों ने नकसान की भरपाई की मांग की है। बलदेव की गांव नगला मोहन और जुगसना में जर्जर विद्युत तारों के आपस में टकरा जाने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग चारों ओर खेतों में फैलती चली गई, जिससे लगभग 50 बीघा गेहूं के खेतों में आग लगने से गेहूं की फसल पूरी तरह खाक हो गई। किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए।
इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन तब तक आग से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर ने निरीक्षण किया। एसडीएम व तहसीलदार को सूचना देकर शीघ्र मुआवजे की मांग की।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List