तड़पती हुई नवजात एक बछिया को समाजसेवी के लोगों ने पहुंचाया गौशाला

तड़पती हुई नवजात एक बछिया को समाजसेवी के लोगों ने पहुंचाया गौशाला

बलरामपुर– बलरामपुर में छोटे परेड कालीथान के पास बारिश में तड़पती हुई नवजात एक बछिया जिसको कुत्ते नोच रहे थे घायल अवस्था में मिली जिसको तत्काल जे के मिश्र प्रवक्ता एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर ने बताया कि उस बछिया को हम अपने निवास स्थान पर ले आए क्योंकि बछिया का जन्म शायद 1 दिन पूर्व

बलरामपुर

बलरामपुर में छोटे परेड कालीथान के पास बारिश में तड़पती हुई नवजात एक बछिया जिसको कुत्ते नोच रहे थे घायल अवस्था में मिली जिसको तत्काल जे के मिश्र प्रवक्ता एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर ने बताया कि उस बछिया को हम अपने निवास स्थान पर ले आए क्योंकि बछिया का जन्म शायद 1 दिन पूर्व ही हुआ था या कुछ घंटे पहले हुआ था इसलिए वह ठीक से दूध भी नहीं पी रही थी उसके जीवन को लेकर के बड़ी समस्या थी इस हेतु मैंने एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति वैज्ञानिक एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी से संपर्क किया जो कि हमारे पड़ोस में ही रहते हैं उनके अथक प्रयास के बाद जिला प्रशासन ने पशु डॉक्टर को भेजकर यथासंभव जो चिकित्सा हो सकती थी किया गया इसके पश्चात डॉ दिव्य दर्शन तिवारी ने भगवतीगंज निवासी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के पास फोन किये वो भगोतीगंज निवासी गौशाला के प्रमुख विजय अग्रवाल जी का नंबर दिए|

भगोतीगंज गौशाला मंदिर में बछिया के कुशल क्षेम हेतु वहां पहुंचा दिया गया डॉ दिव्य दर्शन तिवारी ने कहां की गौशाला मंदिर के प्रमुख विजय अग्रवाल व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी व सभी लोगों का सहयोग अविस्मरणीय एवं सराहनीय रहा व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर,ने कहां की इस टाइम करोना महामारी में लगातार छुट्टा जानवरों को भगवतीगंज नगर,बलरामपुर नगर व आसपास गांव में जाकर हरा सब्जी व भोजन, कुत्तों के लिए बिस्कुट अपने पूरी टीम के साथ जाकर प्रतिदिन जानवरों को भोजन खिलाया जाता है कहां की प्रभु से प्रार्थना है कि इस गोवंश की जीवन की रक्षा करें और समाज में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो निरीह गोवंश को स्वार्थ पूर्ति के उपरांत खुला मरने के लिए छोड़ दे रहे हैं और उन्हें दंड भी दिया जाए इस पुनीत कार्य में श्री जेके मिश्र प्रवक्ता एमपीपी इंटर कॉलेज,सत्य प्रकाश तिवारी, डॉक्टर पंकज गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी निशांत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।