वूट के लिए वेब सीरीज कर रहे हैं अभिनेता ​​​​​​

वूट के लिए वेब सीरीज कर रहे हैं अभिनेता ​​​​​​

शिव आर्यन, जानिए क्या है किरदार ​


स्वतंत्र प्रभात 


बॉलीवुड अभिनेता शिव आर्यन इन दिनों ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म वूट के लिए अपनी नई वेब सीरीज कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों मुंबई में ही जोर शोर से चल रही है। शिव आर्यन के इस सीरीज का नाम ‘एलएलबी है। इसकी प्रस्तुति परीन मल्टीमीडिया कर रही है, जबकि निर्माता सौरभ तिवारी, सुमित चौधरी और केवाल सेठी हैं। निर्देशक अभिजीत दास हैं, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। वहीं, शिव आर्यन इस सीरीज में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। इसको लेकर वे बेहद उत्साहित भी हैं।वेब सीरीज ‘एलएलबी’ में शिव के किरदार का नाम कतार है। फिलहाल अभी इस सीरीज के लिए कोर्ट रूम की शूटिंग चल रही है। यहाँ शिव आर्यन जज के सामने एक गवाह के रूप में पेश हुए हैं। शिव कहते हैं कि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज है। इसमें मैं अपनी भूमिका के लिए सजग हूँ और अपना सौ फीसद देने की कोशिश कर रहा हूँ।

मेरे लिए हर किरदार अहम होता है और मैं उसमें डूब कर उसे करने में विश्वास रखता हूँ। उन्होंने कहा कि सीरीज ‘एलएलबी’ शानदार कॉन्सेप्ट पर बन रही है, जो सबों को पसंद आएगी। यही उम्मीद है।आपको बता दें इस सीरीज में रवि दुबे, संविका, अरियाह अग्रवाल, अक्षय जोशी, साद बिलग्रामी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके डीओपी सुभाष राव हैं। शिव आर्यन ने बताया की जिस तरह फिल्मों का हमेशा से बायकॉट होता रहा है। एक ही फिल्म को कुछ लोग पसंद करते हैं, तो कुछ नहीं। अभी ब्रह्मास्त्र को बायकॉट किया जा रहा है, लेकिन देखिए कितनी जबरदस्त ओपनिंग हुई है। एडवांस में टिकट बुक हुए। पर वेब सीरीज का कोई विरोध नहीं करता है इस लिए मै आज कल अपना ज्यादा ध्यान और टाइम वेब सीरीज पर दे रहा हू।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel