समाजवादी पार्टी हापुड़ की जिला कमेटी की आंशिक घोषणा की गई
जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने लाँकडाउन के नियमों का पालन करते हुये आंशिक कमैटी घोषित की हापुड, जनपद हापुड़ में आज समाजवादी पार्टी ने अपनी जिला कमेटी की आंशिक रूप से घोषणा की है मनोनयन पत्र सौंपा हापुड़ जनपद के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने लाँकडाउन के नियमों का पालन करते हुये जिला कार्यकारिणी की
जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने लाँकडाउन के नियमों का पालन करते हुये आंशिक कमैटी घोषित की
हापुड,
जनपद हापुड़ में आज समाजवादी पार्टी ने अपनी जिला कमेटी की आंशिक रूप से घोषणा की है मनोनयन पत्र सौंपा हापुड़ जनपद के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने लाँकडाउन के नियमों का पालन करते हुये जिला कार्यकारिणी की आंशिक कमैटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौपंते हुये कहा कि कोरोना महामारी के दौरान समस्त कमैटी की घोषणा संभव नही है तथा निकट भविष्य मे परिस्तिथियां सामान्य होने मे काफी समय लगेगा लिहाजा आज समाजिक दूरी रखते हुये फकीरा चौधरी को महासचिव ,संजय गर्ग को कोषाध्यक्ष ,
देवेन्द्र जाखड व दिनेश प्रमुख को उपाध्यक्ष पर मनोनीत किया गया है ।उन्होने कहा कि आज देश व प्रदेश की सरकार महामारी मे जनता को सुलभ सस्ता राशन व आवागमन की व्यवस्था करके जनता के दुखदर्द को कम करने के बजाय उसके मार्ग मे कांटे बिछाने का काम कर रही है ! जबकि विपक्ष अगर मजदूर व मजबूर की सहायता कर रहे है तो उन पर मुकदमें दर्ज कराये जा रहे हैं उन पर दवाब बना कर उनको प्रताडित किया जा रहा है।
ऐसे मे जिला कमैटी का आंशिक विस्तार कर जनता की लडाई लडने के लिये समाजवादी पार्टी मैदान मे उतर चुकी है तथा जनता के दुख दर्द को बाटकर कम करने का प्रयास कर रही है।इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा पुरूषोत्तम वर्मा एडवोकेट व मूलबीर प्रधान भी मौजूद रहे।
Comment List