हॉकी टूर्नामेंट फाइनल मैच में गोंडा की टीम रही विजयी

हॉकी टूर्नामेंट फाइनल मैच में गोंडा की टीम रही विजयी

स्वतंत्र प्रभात 
बिसवां सीतापुर शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के मेला में चल रहे प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया | इसमें गोंडा व लखनऊ की टीम के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों में उत्साह भर दिया | इस मैच में अंत तक खिलाडियों ने अर्श्कों को बांधे रखा | गोंडा की टीम ने 3 गोल मारकर टूर्नामेंट की विजेता बनी व एनईआर लखनऊ की टीम 2 गोल मारकर उपविजेता बनी | मैच के अंत में टूर्नामेंट विजेता का ख़िताब मुख्य अतिथि विधायक निर्मल वर्मा ने विजेट गोंडा की टीम को सौंपा एवं मैन ऑफ़ द मैच रहे त्रिलेश राजभर को नगद राशि देकर सम्मानित किया |
 
टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर का ख़िताब गोंडा की टीम के नीरज को मिला तथा मैन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब त्रिलेश राजभर को मिला तथा बेस्ट प्लेयर लखनऊ की तेम के दिलीप राजभर घोषित किये गए | टूर्नामेंट कन्वीनर मास्टर असलम, नुशरत कुरैशी व इशरत आली ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया |
 
इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां, सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन कादरी, महबूब अली, एजाज अली, सय्यद हुसैन कादरी, कौशल वर्मा, गुड्डू, सोनू खान, डॉ अहमद अली अंसारी, शुएब खां जैनुल आबदीन, रियाज, मुबारक, हुस्न नबी, हबीबुल्ला खां, रेहान कादरी समेत बड़ी संख्या समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे |
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel