"सत्याग्रह दिवस(जलियाँवाला बाग शहीदी दिवस)" पर 'डाक्यूमेन्ट्री' दिखाकर शहीदों को किया गया याद

स्वतंत्र प्रभात- 
 
सीखड़। नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहाॅ मीरजापुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को   पूर्वान्ह 11:30 बजे " सत्याग्रह दिवस(जलियाँवाला बाग शहीदी दिवस)" के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संग्राम विषय पर डाक्यूमेन्ट्री चलचित्र का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय आन्दोलन के प्रारम्भिक चरणों को रेखांकित किया गया।
 
साथ ही साथ जलियांवाला बाग के ऐतिहासिक पक्षों पर प्रकाश डालते हुए रौलट ऐक्ट(काला कानून),जनरल डायर की काली करतूतों और हन्टर समिति आदि को भी बताया गया तथा श्रव्य-दृश्य के माध्यम से प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आन्दोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद कियें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ•अमर कृष्ण यादव ने किया। इस अवसर पर डाॅ अशोक कुमार,डाॅ महेन्द्र नाथ,डाॅ प्रेम यादव  डाॅ मधु तिवारी,डाॅ सुचित्रा कृष्ण मूर्ति, डाॅ ओम किशोर सिंह, डाॅ शिव मंगल यादव, डाॅ अनु सिंह, डाॅ मनीष कुमार मिश्र, डाॅ पल्लवी मिश्रा आदि प्राध्यापकगण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहें। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 मृणालिनी सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel