अवैध/अपमिश्रित कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़
On

स्वतंत्र प्रभात-
मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा आगामी उप विधानसभा चुनाव व नगर निकाय चुनाव को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः12.04.2023 को थाना लालगंज पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में अवैध/अपमिश्रित शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर 04 नफर अभियुक्तों 1. सूरज उर्फ विश्वजीत, 2. राजा, 3. आकाश वर्मा उर्फ काठे, 4. रामबघेर को गिरफ्तार किया गया । मौके से 120 लीटर अवैध/अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 किग्रा यूरिया, 02 किग्रा गुड़, 200 ग्राम नौसादर सहित शराब बनाने में प्रयुक्त 06 अदद एल्युमिनियम का पात्र व 06 अदद टीन कनस्तर पाइप युक्त बरामद किया गया तथा 06 भट्ठीयों को नष्ट किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0स0-103/2023 धारा 60/60(2) उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ -
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अपमिश्रित कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री करने का काम करते है तथा बिक्री से अर्जित धनराशि को आपस में बांट लेते है । शराब निर्माण में महुआ आदि में गुड़ सहित अन्य सामाग्री मिलाकर लहन तैयार करते है जिसे भट्ठियों पर गर्म कर पाइप युक्त कनस्तरों एवं पात्रों का प्रयोग कर अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते है जिसे तीक्ष्ण एवं नशीला बनाने हेतु उसमें यूरिया एवं नौसादर भी मिला देते है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List