14 कोसी परिक्रमा का दूसरा जत्था पहुंचा जमथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह

14 कोसी परिक्रमा का दूसरा जत्था पहुंचा जमथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह

स्वतंत्र प्रभात 
 
गोंडा ! 84 कोसी परिक्रमा का दूसरा जत्था पहुंचा जमथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे भानपुर चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह
बस्ती जनपद के मकोड़ा से चलकर भक्तों का एक जत्था 84 कोसी परिक्रमा करते हुए जनपद गोंडा के थाना तरबगंज क्षेत्र के जमथा मे मंगलवार दोपहर मे पहुंचा सूचना पर पहुंचे भानपुर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा अपने हमराही के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है
 
उक्त 84 कोसी परिक्रमा में चल रहे भक्तों का अगुवाई कर रहे बाबा श्री गया दास महाराज ने बताया कि यह 84 कोसी परिक्रमा का जत्था है जिसमें भक्तगण बस्ती जनपद से 84 कोसी परिक्रमा के लिए निकले हैं जो मंगलवार को दोपहर जनपद गोंडा के थाना तरबगंज क्षेत्र के जमथा में पहुंचे और रात्रि विश्राम भी किया जाएगा वही पुलिस चौकी भानपुर के चौकी प्रभारी चौक प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पहले भक्तों का एक जत्था 84 कोसी परिक्रमा करते हुए 22 मार्च को जमखा में पहुंचा था और रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन यहां से अन्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया था मंगलवार को दूसरा जत्था बाबा श्री गया दास जी महाराज के साथ यहां पहुंचा जिनकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मी तैनात रहे!

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel