भैंस चोर गिरोह सक्रिय,पुलिस को दे रहा खुली चुनौती

लाखों रुपए कीमत की दो भैंसे चोरों ने किया पार 

भैंस चोर गिरोह सक्रिय,पुलिस को दे रहा खुली चुनौती

स्वतंत्र प्रभात-    
 
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव में सोमवार की रात अज्ञात मवेशी चोरों ने एक किसान की दो  भैंसे चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है। पुलिस बीती 21 अप्रैल को एक भैंस चोर गिरोह के चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस कार्रवाई के चार दिन भी नहीं बीते कि फिर ऐहार गांव निवासी रामचरन  यादव  की दो भैंसे चोरी हो गई। पीड़ित  ने दोनों भैंसों की कीमत करीब एक लाख बीस हजार बताई है। पीड़ित ने बताया कि बीते कुछ महीनों पहले हमारे पड़ोस के रहने वाले अंशु लोध की लाखों रुपए  कीमत की दो भैंसे से चोरी हो गई थी जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला मवेशियों की चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ गई मवेशी चोर गिरोह इतना सक्रिय है कि पुलिस की नाक में दम कर रखा बीते दिनों क्षेत्र के हसनापुर गांव  से पांच भैंसे चोरी चली गई जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला किसानों में मवेशियों को लेकर दहशत  बनी रहती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel