सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल,दरोगा ने रोते हुए सुनाया दुखड़ा !

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल,दरोगा ने रोते हुए सुनाया दुखड़ा !

 

स्वतंत्र प्रभात ।
प्रयागराज।

 जमुनानगर का प्रसिद्ध थाना घूरपुर पिछले कुछ दिनों पहले राजेंद्र प्रताप सिंह की ऑडियो वायरल हुई थी जो जनमानस मे  चर्चा का विषय बना हुई था लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद  भी उच्च अधिकारी मौन है, वहीं  एक दूसरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो घूरपुर में तैनात दरोगा सुधर सिंह व हरनारायण दरोगा का है 

जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि रात के अंधेरे में किस प्रकार की वसूली गौहनिया चौकी इंचार्ज ताराचंद व ड्राइवर के द्वारा की जाती है वही दरोगा के माध्यम से बताया जा रहा है कि रात भर हम लोगों से वसूली कर आते हैं और कुछ भी हम लोगों को नहीं मिलता है, वही इस बात से दरोगा रोने भी लगता है फिलहाल घूरपुर थाना अवैध वसूली के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रहा पिछले कुछ दिनों पहले आर पी  सिंह का ऑडियो जब वायरल हुआ था, तो अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है 

अब ऐसे में दूसरा ऑडियो सोशल मीडिया में फिर से वायरल हो रहा है इससे अंदाजा लगाया लगाया जा सकता है कि घूरपुर थाना अवैध वसूली के लिए क्यों इतना फेमस है वही दैनिक समाचार अखबारों में खबर प्रकाशित की गई थी कि दरोगा राजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रमुख सचिव गृह  को चिट्ठी लिखी गई थी, आय से अधिक संपत्ति जांच के लिए , लेकिन कार्यवाही के नाम पर अभी उच्च अधिकारी मौन है, ऐसे में दूसरा ऑडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा हुआ है

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel