विद्युत निगमों मे तैनात आउट सोर्सिंग कर्मियों का वेतन बढ़ाने की लगाई गुहार
लखनऊ
राजधानी लखनऊ मे गुरुवार को विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उप्र द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन देकर विभिन्न विभागों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों के न्यूनतम वेतन पर विचार हेतु गठित कमेटी को विद्युत निगमों मे कार्यरत आउट सोर्स आईटीआई पास आपरेटर,एसएसओ,लाइनमैन आदि कुशल कर्मचारियों को न्यूनतम 25 हज़ार रुपये एवं सीढ़ी ढोने आदि कार्यों को करने वाले अकुशल श्रमिकों को 22 हज़ार रुपये वेतन दिए जाने की मॉग की गई है ।
संगठन के मुख्य महामंत्री पुनीत राय ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए० के० शर्मा,ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम देवराज,एमडी पावर कारपोरेशन पंकज कुमार और एमडी उत्पादन व पारेषण गुरू प्रसाद से मिलकर विद्युत लाइनों,सब स्टेशनों और विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों का वेतन बढ़ाये जाने हेतु संगठन का ज्ञापन प्रबल संस्तुति के साथ वेतन कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव उप्र शासन दुर्गा शंकर मिश्र को भेजने का अनुरोध किया गया ।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं अध्यक्ष विद्युत मज़दूर संगठन उप्र विमल चन्द्र पांडेय ने बताया कि वर्तमान मे विद्युत निगमों में कार्यरत आउट सोर्स आईटीआई पास कुशल कर्मियों को मात्र रू 10900/-और अकुशल कर्मियों को रू 8800/-का वेतन भुगतान हो रहा है जो श्रमायुक्त कानपुर द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन प्रदेश के 74 लघु उद्योगों के कर्मचारियों के लिए अनुमन्य है।श्री पाण्डेय ने कहा कि ऊर्जा निगमों के सेवाओं में खतरनाक स्थितियों मे कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों के वेतन की तुलना सिलाई और पार्लर तथा मोमबत्ती एवं फाउण्डरी वर्क्स के कर्मचारियों से नहीं की जा सकती ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List