होनहारों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
सीनियर और जूनियर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया
मीरजापुर।
सोमवार को जिलाधिकारी जनपद का नाम रोशन करने वाले यूथ गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली मुंगेशपुर में आयोजित किया गया था जिसमें मीरजापुर के बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किए प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान बालक में सीनियर में शनि यादव 100 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर में संजय यादव 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका में आशिका गुप्ता 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका में प्रार्थना सोनी 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चारों खिलाड़ी अपने_अपने प्रतिभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इन सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। वहीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खेल और दौड़ के दौरान कोई भी जरूरत पड़ने पर आकर मिलने तथा अपनी समस्याएं को रखने के लिए कही।
इस दौरान ए डी एम शिव प्रताप शुक्ल ज्वाइन मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।
Comment List