रेस्टोरेंट में एसडीएम ने पुलिस बल के साथ मारा छापा, ग्राहकों में मची भगदड़
On
लालगंज रायबरेली।
कस्बे के डिग्री कॉलेज के पास स्थित फ्रेंड्स कॉर्नर रेस्टोरेंट में एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा।
छापा पड़ते ही होटल के अंदर तथाकथित ग्राहकों में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों का मजमा लग गया।
सूचना मिलते ही क्षेत्र के एक सफेदपोश नेता भी पहुंच गये। नेता के पहुंचने से एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने होटल मालिकान को चेतावनी देकर छोड़ दिया और कहा कि नियम कानून के अनुसार ही होटल चलाइए। भविष्य में शिकायत या गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार दोपहर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह व तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ,चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ रेस्टोरेंट में छापा मार दिया।
प्रवर्तन दल में महिला सिपाही भी थी। प्रवर्तन दल ने पूरे होटल का गहन निरीक्षण किया। ग्राहकों से भी पूछताछ की।हालांकि एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियां नहीं पाई गई हैं।
रूटीन चेकिंग थी। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इसी इलाके के एक होटल में प्रशासन ने छापामारी की थी जहां प्रेमी जोड़ा मिले थे। अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया की कमरों की जांच कर कैमरे सुचारू रूप से चलाने की हिदायत दी गई
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List