विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट एवं रॉबिन हुड आर्मी के द्वारा आयोजन हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पिता दिवस एवं विश्व रक्तदाता दिवस माह पर कुल 20 लोगो ने किया रक्तदान
2 रक्त वीरांगना ने पिता और भाई से प्रेरित होकर और भांजे ने मामा से प्रेरणा लेकर किया अपना पहला रक्तदान
रिपोर्ट रामलाल साहनी
स्वतंत्र प्रभात,मीरजापुर
मीरजापुर।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सौरभ् सिंह जी ने कहा कि जो रक्तदान करने से भयभीत है उनके लिए ये रक्तदाता उदारण है जो हसीं मज़ाक के बीच रक्तदान करते है इनके लिए एक खेल जैसा हो गए है। उपाध्यक्ष - आशुतोष हैहयवंशी ने कहा की हमारे संस्था में ऐसे सदस्य है जो अपने टाइमटेबल कार्यक्रम में रक्तदान का डेट फिक्स करके रखे है।
सदस्य शिवा वर्मा ने कहा कि यही हकीकत है मत करिए किसी का इंतजार मत सोचिए कि कोई अपना हॉस्पिटल में होगा भर्ती तो उसके लिए करेंगे रक्तदान , आप इस भाव से रक्तदान करिये की दिया हुआ अनजाने में रक्त जब किसी अनजाने शरीर मे चढ़ेगा तो उसके घर की खुशियां वापस होगी , जो हफ़्तों महीनों से है रक्त के लिए परेशान रहता है।
कृष्णा हॉस्पिटल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सुनील सिंह के नेतृव में सभी रक्तदाताओं का मेडिकल स्क्रीनिंग हुआ।
अथिति के रूप में - डॉ एस के मुसद्दी , ग्रीन गुरु अनिल सिंह , डॉ जे के जायसवाल , डॉ सी बी जायसवाल उपस्थित रहे।
कल रक्तदान करने वाले - शंकर केशरवानी जी , विष्णु कसेरा जी , स्वतंत्र सिंह जी ,Miss हर्षदीप कौर डंग जी , Miss सुहासिनी शुक्ला जी , राकेश कुमार गौड़ जी ,बल्लू यादव जी ,प्रणव दास गुप्ता जी , अमृत पाल सिंह जी ,अनूप कुमार सिंह जी , सूर्यप्रकाश सिंह जी ,संजय कुमार यादव जी ,अमित श्रीवास्तव जी ,अनिल गुप्ता जी ,सौरभ सिंह जी ,प्रांजल वर्मा जी ,मोहित कुमार कसेरा जी ,हर्षित वर्मा जी , आशुतोष कुमार कसेरा जी एवं आशीष कुमार गुप्ता जी रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित - विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष - कृष्णानन्द हैहयवंशी , सचिव -अभिषेक साहू , शिव कुमार शुक्ला शिवम वर्मा हिमांशु कसेरा विनय उमर आशीष अधिकारी एवं APED Help foundation से संस्थापक अंश अनन्त सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comment List