बलरामपुर चीनी मिल इकाई के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कम्युनिटी हॉल में किया गया योग शिविर का आयोजन

बलरामपुर चीनी मिल इकाई के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कम्युनिटी हॉल में किया गया योग शिविर का आयोजन

आज बुद्धवार को योगदिवस के अवसर पर योग विशेषज्ञ आनन्द कुमार गुप्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धान्त पर वन वर्ल्ड वन हेल्थ को ध्यान में रखकर

सुधीर शर्मा 

हैदर गढ़ बाराबंकी।


 आज बुद्धवार को योगदिवस के अवसर पर योग विशेषज्ञ आनन्द कुमार गुप्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धान्त पर वन वर्ल्ड वन हेल्थ को ध्यान में रखकर बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई-हैदरगढ़ द्वारा अपने कम्युनिटी हाल मेेें प्रातः 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक  योगशिविर का आयोजन किया गया ।  

कार्यक्रम का उद्घाटन चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक  बीके यादव ने किया ।  उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक  बी0के0 यादव ने बताया कि योगाभ्यास स्वस्थ तन व मन के लिए अत्यन्त आवश्यक है अतः सभी लोगों को सपरिवार योग शिविर में बताए गये यौगिक क्रियाओं को सीखना चाहिए तथा योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए ।  

बलरामपुर चीनी मिल इकाई के मुख्य

इस योगशिविर में प्रशिक्षित  अमित त्रिवेदी, आर्गैनिका शोइंग इंडिया प्रा0 लि0 एण्ड योगा ट्रेनिंग के मार्गदर्शन में प्रातःकालीन योग शिविर संचालित किया गया ।  चीनी मिल परिवार के कर्मचारी एवं अधिकारी सपरिवार योगशिविर में शामिल हुए ।  योग प्रशिक्षक  आनन्द कुमार ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं द्वारा एक खुशहाल जीवन के लिए योग को अपने जीवन में ढ़ालने पर प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला ।

  इस योगशिविर का समापन मौके पर मुख्य महाप्रबन्धक बी0के0 यादव ने योग प्रशिक्षक व उपस्थित लोगों की भागीदारी पर धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी लोगों को अपने जीवन में योग को शामिल करने पर बल दिया ।  योग शिविर के अन्त में मुख्य महाप्रबन्धक  ने योग प्रशिक्षक  आनन्द कुमार को प्रतीक चिह्न भेंट किया ।  

बलरामपुर चीनी मिल इकाई के मुख्य barabanki

कार्यक्रम में चीनी मिल के उप महाप्रबन्धक (गन्ना) धर्मेश मेहरोत्रा, मुख्य प्रबन्धक-मानव संसाधन पुनीत मिश्र, अपर महाप्रबन्धक-इंजीनियरिंग अजय श्रीवास्तव, गन्ना विभाग के प्रवीण कुमार, लेखा विभाग के जितेन्द्र कुमार, राहुल चोमाल, मुख्य प्रबन्धक (पावर सेक्शन) संजीव मिश्र, उप प्रबन्धक ऋषि दूबे, सहायक प्रबन्धक अजय सिंह, हेड फार्मासिस्ट प्रदीप यादव, प्रबन्धक-सेल्स भविष्य सिंह, कार्मिक अधिकारी महेश मिश्र, सुरक्षा अधिकारी निरंजन कुमार सहित मिल के सभी अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel