कुदरत का करिश्मा, भैंस ने एक साथ दो स्वस्थ बच्चों को दिया जन्म, देखने के लिए पहुंच रहे लोग

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील के थाना खंडासा क्षेत्र के घटौली पूरे पाठक गांव निवासी कृपाराम पाठक की भैंस ने दो बच्चों (पड़ियों) को जन्म दिया है। दोनों पड़ियां स्वस्थ हैं। भैंस ने दो पड़ियों को जन्म देने की सूचना गांव में तेजी से फैल गयी देखने वालों को तांता लग गया।
रसोई कृपाराम पाठक ने बताया कि मेरे पास कोई लंबी चौड़ी खेती नहीं है मैं प्राथमिक विद्यालय में रसोई के पद पर काम कर रहा हूं खेती किसानी और उसी से मेरा और मेरे परिवार का काम चल रहा है। सुबह मेरी भैंस की तबीयत खराब थी उठ बैठ रही थी कुछ देर बाद एक पड़िया को जन्म दिया जब तक हम लोगों ने साफ सफाई किया तब तक एक और पड़िया को जन्म दिया, इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए। फिलहाल दोनों पड़िया स्वास्थ्य है।
किसान ने बताया कि अमूमन गाय व भैंस एक बच्चे को जन्म देती है। लेकिन उसकी भैंस द्वारा दो पड़ियों को जन्म दिया है। पड़ोसी गांव के लोगों को जब भैंस द्वारा दो पड़ियो को जन्म देने की बात पता चली तो देखने वालों का तांता लग गया। पशु चिकित्सा अधिकारी खंडासा सूर्यपाल वर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं, उन्होंने यह भी बताया कि भैंस को सामान्यत, एक बच्चा ही पैदा होता है। दो बच्चें पैदा होना हजारों केस में एक होता है। यह घटना तब होती है जब प्रजनन के बाद भैंस के अंडाणु की कोशिका दो टुकड़ों में टूट जाती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List