सावन माह के पहले सोमवार मंदिर में भक्तों की लगा तांता।

सावन माह के पहले सोमवार मंदिर में भक्तों की लगा तांता।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव आज से शिव आस्था और भक्ति का पवित्र श्रावण मास की सुरुआन हो चुकी है। इस बार 8 सोमवार के साथ 2 माह सावन का महीना चलेगा। आज से शिवजी की आराधना का महापर्व शुरू हो गया है।

इस साल सावन 58 दिनों का होगा यानी किबशिवजी की पूजा-पाठ और भक्ति के लिए सावन का महीना दो माह का होगा। और 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। वंही इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। इसी के कारण से इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने का होगा।

उन्नाव शहर की सिद्धनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन से भक्तों की लंबी लंबी लाइन लगी भक्त सुबह से ही हांथो में फूलों के डिलिया लेकर मंदिर पहुंच रहे है। शहर की सिद्धनाथ मंदिर में भक्त पूजा कर रहे है। भक्तों ने बताया कि भोले बाबा सबको दर्शन दे सब के ऊपर भगवान भोले बाबा कृपा बनाए रखें

हम यह चाहते हैं कि देश की रक्षा करें सब पर रक्षा करें भगवान और इसमें भगवान की पूजा करने से सौ गुना ज्यादा फल मिलता है।वंही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में होते हैं। ऐसे में सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में रहता है।

अधिकमास के चलते इस बार चातुर्मास चार के बजाय पांच महीनों का होगा। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना पांचवां महीना होता।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel