मिल्कीपुर में डकैती की योजना बनाने वाले 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा

मिल्कीपुर में डकैती की योजना बनाने वाले 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या। थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बनाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल 32 बोर व एक देशी बन्दूक 12 बोर, तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, तथा एक लोहे का गहदाला बरामद किया है। पुलिस चौकी प्रभारी शाहगंज अनुराग पाठक ने बताया कि आरोपी आदित्य निषाद निवासी बीकापुर थाना बीकापुर, रोमिश पाण्डेय निवासी ग्राम ढेमा वैश्य पूरे गयादीन सूबेदार थाना इनायतनगर, अमरदीप कोरी निवासी तोरोमाफी दराबगंज बन्दे अली का पुरवा बीकापुर तथा नितिन तिवारी निवासी परसौली थाना इनायतनगर को मंगलवार रात करीब 2 बजे पुलिस चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे सूबेदार ढेमा वैश्य के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 402 एवं 399 आईपीसी और आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके बुधवार को चालान करके न्यायालय भेजा गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel