गोपालगंज जिले का ऐतिहासिक सिंहासिनी धनेश्वर नाथ मंदिर मेला तब और अब  

गोपालगंज जिले का ऐतिहासिक सिंहासिनी धनेश्वर नाथ मंदिर मेला तब और अब  

बिहार -

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत सिंहासिनी धनेश्वर नाथ मंदिर  प्राचीन इतिहास संजोये हुए है. द्वापरकालीन इस मंदिर में तब भी श्रद्धालु पूजा करते थे और आज भी पूजा और जलाभिषेक किया जाता है.


 तब श्रद्धालु धनेश्वर नाथ के दर्शन के लिए कांवर लिए पैदल-पैदल आते और जलाभिषेक करते पर आज श्रद्धालुओं का जत्था जुलूस के साथ नाचते गाते और थिरकते भगवान धनेश्वर नाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए आता है और जलाभिषेक करता है.

गोपालगंज जिले का ऐतिहासिक सिंहासिनी धनेश्वर नाथ मंदिर मेला तब और अब  

  इस नयी परम्परा की शुरुआत डेढ़ दशक पूर्व से ही हुयी,जब मंदिर प्रबंधन के एक सदस्य सहित दो की हत्या हुई थी. यहां पूजा अर्चना के साथ लोग मेले का भी आनंद लेते हैं. मंदिर के इर्द-गिर्द भारी मेला लगता है लेकिन तब काठ मेला में ओखल और मूसल सजते थे और आज सोफा, डायनिंग आदि का बाजार सजता है.

 धीरे धीरे ओखल और मूसल की प्रयोग की परंपरा ही विलुप्त होती चली गई. इस बार यहां दो माह तक मेला लगेगा और दो महीनों तक श्रद्धालुओं का तांता भी लगा रहेगा.
   वैसे यहां धनेश्वर नाथ के दर्शन के लिए जो भी आते हैं उनकी मन्नतें पूरी हुए बिना नहीं रहतीं हैं.

  प्रशासनिक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेले का आयोजन किया जाता है. सोमवारी और शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. इस बार सावन की पहली सोमवारी के दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहां मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel