मामूली कहासुनी विवाद में 20 वर्षीय युवक को गांव के दबंग ने सीने पर चाकू मारा
युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट _संदीप मिश्र
स्वतंत्र प्रभात,चिल्ह, मीरजापुर
चील्ह, मीरजापुर।
चेतगंज चौकी अंतर्गत चिन्दलिख गांव में मामूली कहा सुनी विवाद में 20 वर्षीय युवक को गांव के ही दबंग ने सीने पर चाकू से वार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र प्रेम बहादुर यादव निवासी ग्राम चिन्दलिख, थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर का निवासी है,
वह शनिवार शाम को अपने घर के सामने अपने दोस्तों के साथ खड़ा था तभी इसी गांव के निवासी प्रदीप सिंह जो कि अपने ऑटो को लेकर बिना लाइट जलाये हुए आ रहे थे और वह वीरेंद्र यादव और उनके साथियों के ऊपर ऑटो चढ़ाने की कोशिश किये, इसी बात को लेकर उन लोगों के बीच काफी कहा सुनी हो गई।
इस घटना को लेकर प्रदीप सिंह अपने घर जाकर धारदार चाकू ले आए और वीरेंद्र यादव के सीने में वार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर चेतगंज पुलिस चौकी प्रभारी हरि केश सिंह मय पुलिस फोर्स व चील्ह थाने की भी पुलिस पहुंच गई और एंबुलेंस से युवक को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया और चिकित्सकों ने वीरेंद्र यादव को आठ टांके लगाए। पुलिस ने प्रदीप सिंह के घर दबिश भी डाली।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List