शारदा नदी का पानी उतरा... पीछे छोड़ गया दुश्वारियां

पूरनपुर।
शारदा नदी का जलस्तर कम होने के बाद गांव चंदिया हजारा के अधिकांश घरों में भरा पानी निकल गया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन दलदल और कीचड़ से दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। कॉलोनी नंबर छह की आबादी में अब पानी नहीं है, लेकिन गांव खिरकिया बरगदिया और ढक्काचांट जाने वाले मुख्य रास्ते पर जलभराव से शुक्रवार को भी आवागमन बंद रहा।
शुक्रवार को एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर गांव का निरीक्षण किया। लोगों ने समस्या से निजात दिलाने और क्षतिग्रस्त हुए घरों का मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्राम प्रधान बासुदेव कुंडू ने बताया कि गांव के करीब ६५ लोगों के कच्चे और छप्परपोश घर क्षतिग्रस्त हुए है। कुछ के ढह गए है। तहसीलदार ध्रुवनरायण यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त घरों के सर्वे को लेखपालों की टीम को लगाया गया है।
नदी के रुख बदलने और सिल्ट छोड़ने से बढ़ीं दिक्कतें शारदा नदी में पिछले साल तक ढाई लाख क्यूसेक पानी आने तक बाढ़ की स्थिति नहीं बनती थी। इस बार नदी रुख बदलकर चंदिया हजारा के समीप से बहती हुई शारदा नदी के पार गांव नहरोसा, राणाप्रताप नगर की ओर जा रही है। इस बार नदी ने भारी मात्रा में रेत छोड़ी है। इससे नदी में एक लाख क्यूसेक पानी आने से ही गांव चंदिया हजारा और आसपास बाढ़ के हालात बन जा रहे हैं।
चंदिया हजारा में घरों से पानी निकल गया है। निचले स्थानों पर हल्का जलभराव है। राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में लेखपालों की टीम को फसल, आवास क्षति के आंकलन को लगाया गया है। - राजेश कुमार शुक्ला, एसडीएम
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List