अयोध्या: विद्यालय में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

अयोध्या: विद्यालय में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर, अयोध्या। विद्यालय में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार, चोरी के सामान के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना इनायत नगर व खंडासा थाने में आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
थाना खंडासा क्षेत्र के महारानी सुखमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसगांव में बीते 30 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगे किर्लोस्कर कंपनी का डेढ़ हॉर्स पावर मोटर को अज्ञात चोरों ने पर कर दिया था। विद्यालय प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
खण्डासा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि विद्यालय से मोटर की चोरी करने वाला युवक कुरावन गांव में मौजूद है। जानकारी मिलते उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार बिंद ने कुरावन पूरे बडियानी का पुरवा पहुंचकर आरोपी हमारे शुक्ला उर्फ भोला शुक्ला को पकड़ लिया और पुलिसिया पूछताछ की तो उसने विद्यालय समय मोटर चुराने की बात कबूल की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी के सामान को बरामद कर थाने ले आए, जहां पर विधि कार्यवाही करने के बाद न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपों के खिलाफ थाना खंडासा व इनायत नगर में गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी अमरेश शुक्ला पुत्र अनिका प्रसाद शुक्ला निवासी बड़ियानी को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel