दो बाइको की आमने सामने जोरदार टक्कर,एक की मौत,चार घायल

स्वतंत्र प्रभात:-मनोज पाण्डेय
जयसिंहपुर सुलतानपुर।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हलियापुर बेलवाई राजमार्ग पर विरसिंहपुर बाजार के पास दो बाइको की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा चारों घायलों का प्राथमिक इलाज कर एक को घर भेज तीन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया जहां तीनो का इलाज चल रहा है।

मालूम हो कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के विरसिंहपुर के पास सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के बाहरपुर बन्धवा निवासी जितेंद्र निषाद(17)वर्ष पुत्र सुरेश निषाद सोमवार सुबह अपने दोस्त विकास उर्फ सचिन निषाद पुत्र हरीराम निषाद (15) वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दानूपट्टी गांव अपनी मौसी के यहाँ जा रहा था।
जैसे ही वह हलियापुर बेलवाई राजमार्ग पर विरसिंहपुर बाजार के समीप सरायनौरंग गाँव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे बाइक सवार पिंटू पुत्र बाबूराम(23)वर्ष व अनिल पुत्र फिरतू(24)वर्ष निवासी कनकपुर थाना दोस्तपुर के साथ अरविंद 21 वर्ष पुत्र पाते कुमार जो अपनी मौसी के यहाँ से दवा लेने विरसिंहपुर आ रहा था और अधिक स्पीड होने के कारण अपाची सवार जितेंद्र की बाइक में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
जिसमें पाँचो बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सौ शैया युक्त सयुक्त अस्पताल विरसिंहपुर में भर्ती करवाया। चिकित्सक ने गम्भीर रूप से घायल एक युवक जितेंद्र निषाद(17) को मृत घोषित कर दिया और अन्य में अरविंद का प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर भेज दिया और तीन लोगों विकास, पिंटू और अनिल की हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया । वही विरसिंहपुर चौकी इंचार्ज रामराज ने म्रतक जितेंद्र निषाद के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
म्रतक जितेंद्र निषाद के पिता सुरेश निषाद रोजी रोटी के लिए राजमिस्त्री का कार्य करते है । म्रतक जितेंद्र चारो भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। जिसमे बड़ी पूनम, बड़ा भाई गुलशन,व छोटी बहन बन्दना है। वही जितेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही माँ सावारी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम छाया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

18 Mar 2025 12:43:20
कानपुर। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं यूपी के मुख्यमंत्री को संबोधित एक...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List