जनादेश' से शुरू हुई नवाचार वाली राजनीति।
विजयराघवगढ़ से देश की राजनीति को संदेश।

राजनीति की प्रयोगशाला बना विजयराघवगढ़।
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज-कटनी-एमपी
इन दिनों राजनीति में विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र राजनीति की प्रयोगशाला बना हुआ है। जनता पांच दिवसीय परीक्षण के दौरान अपने विधायक को विश्वास मत दे रही है। नई वाली राजनीति की शुरुआत 'जनादेश कार्यक्रम' से हुई है। आने वाले सालों में यह प्रयोग देश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन करने वाली है।
विजयराघवगढ़ राजनीति को जनादेश दे रहा
विधायक संजय पाठक ने मीडिया के सामने 21 अगस्त को ऐलान कि वह जनता के बीच आम चुनाव से पहले जाकर से विश्वास मांगेंगे। इस कार्यक्रम का नाम 'जनादेश' दिया। इसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता वोट कर रही है। 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम होने पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है।
पांच दिन तक जनादेश की वोटिंग हो रही है
जनादेश के लिए वोटिंग से जनता में विधायक के विश्वास का परीक्षण है। 21 से 25 अगस्त दोपहर तक वोटिंग हो रही है। 25 को ही मतगणना शुरू होगी। इस दौरान पूरे क्षेत्र की जनता अपने स्वेच्छा से वोटिंग कर रही है। कार्यकर्ता हर गांव पहुंच कर जनादेश ले रहे हैं।
नेता नहीं बेटा।
राजनीति भी सकारात्मकता के साथ की जा सकती है। यह अनुपम प्रयोग विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक का है। वे राजनीति की सेवा का अवसर मानते हैं। उन्होंने बताया सामाजिक न्याय एवं सुधार के साथ लोगों के हालात में परिवर्तनवादी राजनीति का मैं पक्षधर हूं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List