लंभुआ में धूमधाम से निकाली गई 161 फीट की तिरंगा कावड़ यात्रा
धोपाप धाम से जल लेकर जनवारी नाथ धाम में किया जलाभिषेक

कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को किया मंत्र मुग्ध
लंभुआ। सुल्तानपुर
सोमवार को लंभुआ में धूमधाम से तिरंगा कावड़ यात्रा निकाली गई। धोपाप धाम से जल लेकर भक्तगण ने बाबा जनवारी नाथ धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। रास्ते भर भक्तगण तिरंगा कावड़ यात्रा पर फूल बरसाते रहे और शिव जी के जयकारे लगाते रहे। कावड़ यात्रा में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगह-जगह सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था।
लंभुआ कावड़ निर्माण अध्यक्ष दिलीप अग्रहरि उर्फ कल्लू के नेतृत्व में निकाली गई 161 फीट तिरंगा कावड़ यात्रा में लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलकर महिला पुरुष भक्तगण बाबा धाम पहुंचे। धोपाप धाम से निकलने के बाद पूरे रास्ते भर यात्रा पर भक्तगणों ने पुष्प वर्षा किया। जगह-जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो रहे थे।
पिछले 12 वर्षों से यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। पिछले बार 151 फिट तिरंगा कावड़ यात्रा थी, इस बार 161 फीट की तिरंगा कावड़ यात्रा निकाली गई। मौके पर भारतीय कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि, प्रबंधक संतोष अग्रहरि, सचिव सीताराम मोदनवाल, राजकुमार अग्रहरि, श्याम जी कसौधन, संदीप अग्रहरि, अमरमाली, शिवम अग्रहरी, राजेश कौशल, रवि मोदनवाल, अंकित अग्रहरि, शंकर लाल मोदनवाल आदि मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List