मिल्कीपुर में परंपरा और उत्साह के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मिल्कीपुर में परंपरा और उत्साह के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मिल्कीपुर-अयोध्या। गुरूवार की मध्य रात्रि में कान्हा के जन्म लेते ही आसमान आतिशबाजी की रोशनी से जगमगा उठा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महिलाएं बधाइयां गाने लगीं। मध्य रात्रि को विभिन्न मंदिरों, घरों और पुलिस लाइन में नंद के लाल की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेताब दिखे। झूले पर झूलते श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का अलौकिक दर्शन पाकर भक्तजन निहाल हो गए। जन्मोत्सव के तहत नगर से लेकर ग्रामीण  क्षेत्र के मंदिरों व घरों में देर रात तक भजन-कीर्तन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

थाना कुमारगंज , थाना खंडासा ,थाना कोतवाली इनायत नगर परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। नगर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा-भाव से मनाया गया। नगर पंचायत कुमारगंज में कान्हा के विभिन्न स्वरूपों की सजाई गई मनोहारी झांकियों को देखने के लिए नर-नारियों सहित बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा।
थाना कुमारगंज व खांडसा परिसरों में सांस्कृतिक मंच से विविध प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। शाम से ही कीर्तन भजन शुरू हो गया था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। कान्हा के जन्म लेते ही श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ ही आतिशबाजी व पटाखे छूटने शुरू हो गए। स्थानीय कलाकारों ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शहर से लेकर हर गली व मुहल्लों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्रती महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि के लिए कामना किया, वहीं बच्चों और युवाओं ने अपने-अपने घरों में कई मनोहारी झांकियों को सजाकर भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास से मनाया। मठ मंदिरों का ग्रामीणों द्वारा अपने घरों पर श्रीकृष्ण की लीलाओं सहित कई अन्य प्रकार की भव्य झांकियों का नजारा देखने शाम के समय दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक से बढ़कर एक सजी भव्य झांकियों को देखने के लिए बड़ों की अपेक्षा बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।जगह जगह विधिवत पूजन पाठ करके प्रसाद वितरण किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel