कुशीनगर : विधुत ट्रांसफार्मर के जलने से 50 घरों में अंधेरा
अजीत यादव
नेबुआ नौरगिया, कुशीनगर। विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्रामसभा मंशाछपरा गांव में लगा 25 केबीए का ट्रांसफार्मर वृहस्पतिवार के सुबह करीब 8 बजे धू धू कर जल गया। कोटवा रामपुर विधुत उपकेन्द्र से जुड़े हुवे उक्त ग्रामसभा मे कबीर मठ के पास लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर जलने से लगभग 50 घरों की आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके चलते ग्रामीणों को बरसात के इस मौसम में उमस और अंधेरे में रात बिताने को मजबूर है। ट्रांसफार्मर जलने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चार्जिंग सबसे बड़ी समस्या बन गयी है। यहा तक कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों और गृहणियों को रात के अंधेरे में ही सारे काम करना पड़ रहा है। स्थानीय गांव निवासी विनय शर्मा, पारस यादव, अजय, मुकेश, रवि, रीना, छोटे,आयुष मिश्रा और बबिता आदि ने बताया की बिजली के नही आने और बरसात के मौसम में रात के अंधेरे में दरवाजे पर निकलना काफी जोखिम रहता है क्योकि जंगली कीड़े मकौड़े इस मौसम में काफी सक्रिय रहते है।इस प्रकरण में जेई अमन कुमार का पक्ष जानने के लिए अनेको बार सम्पर्क किया गया। पर उनका दुरभाष (मोबाईल) स्विचऑफ होने के कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका।
Comment List