कुशीनगर : कानून हाथ में न ले पुलिस को सूचना दे – सीओ 

कुशीनगर : कानून हाथ में न ले पुलिस को सूचना दे – सीओ 

पडरौना,कुशीनगर(स्वतंत्र प्रभात)। लक्ष्मी पूजा और भैया दूज समेत छठ पूजा के मद्देनजर रविवार को सिधुआ पुलिस चौकी पर सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई। 
IMG_20241027_195612
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि लक्ष्मी पूजा के इस त्यौहार को आपसी सौहार्द से मनाएं, शासन की मंशा के अनुरूप डीजे का ध्वनि सीमा में रखे। उन्होंने कहा कि मिश्रित आबादी में अन्य धर्मस्थलों का सम्मान करते हुए अश्लील पर पाबंदी लगाएं। चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि त्यौहार में अशिक्षा और शराब विवाद का कारण बनता है, और नुकसान समाज को झेलना पड़ता है। कहा कि अफवाहों पर सतर्क रहें और कुछ विपरित स्थिति पैदा होने पर पुलिस को सुचित करे। नियम का पालन करें और परंपरा का अनुपालन करें। 
 
पुलिस मुर्ति लाने पूजन-अर्चन से लेकर विसर्जन तक साथ रहेगी। किसी भी प्रकार की दिवाली छठ पूजा भैया दूज के दौरान कोई भी झगड़ा बवाल या विवाद होते देखे तो खुद को कानून हाथ में न लेकर पुलिस के सूचित करें पुलिस कार्रवाई करने को तैयार है।  
 
बैठक में क्षेत्र के अगल-बगल से जुड़े ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान के साथ लक्ष्मी पूजा सुखपुरा गांव के टोला मोहन पट्टी से जुड़े डोल आयोजकों से जुड़े अध्यक्षों को  बुलाया गया और त्यौहार संबंधी समस्या पूछी गईं,और समय से समाधान का भरोसा दिलाया गया। 
 
इस दौरान सुखपुरा प्रधान प्रतिनिधि अभिनंदन कुशवाहा,प्रधान प्रतिनिधि पिपरा सोमल चकिया बबलू मिश्रा, सिद्धूआ स्थान समाधि स्थल के पुजारी सुरेश दास, राष्ट्रीय सुशोभित समाज पार्टी से जुड़े नेता जनार्दन कुशवाहा,महेंद्र कुशवाहा,वीरेंद्र कुशवाहा सिंहासन,कुशवाहा लालजी कुशवाह,अशोक कुशवाहा, राजकिशोर गुड्डू कुशवाहा,धीरज कुशवाहा उर्फ बिट्टू, रोशन चौधरी,जावेद,पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी मुम्ताज अहमद,बबलू अंसारी,बिल्लर बाबा समेत पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौजुद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता