आरईओ रोड डपोक से पिपरा टांड तक सड़क नही होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

आरईओ रोड डपोक से पिपरा टांड तक सड़क नही होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत के डपोक गांव में आरईओ रोड डपोक से पिपरा टांड तक का रोड आजादी के बाद से अब रोड नहीं बन पाया है। इस संबंध में समाजसेवी युवा नेता इंद्रदेव यादव ने बताया सड़क नही बनने से ग्रामीणों की काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। रास्ता कीचड़ में तब्दील होने के कारण कई बार छोटे छोटे बच्चे विद्यालय नहीं आ पाते हैं। बताया कि किसी को इमरजेंसी रहे तो जान भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की गई है तथा सड़क निर्माण की मांग किया गया है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कहा कि यहां का स्थानीय विधायक, सांसद, जिला परिषद और मुखिया से ग्रामीण कई साल से गुहार लगा रहें हैं लेकिन अभी तक रोड नही बन पाया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहोल है। मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव, प्रकाश यादव, मनोज यादव उपमुखिया बलराज यादव, इंद्रदेव यादव, रोहित यादव, रामप्रवेश यादव, संतोष ठाकुर, मनोज ठाकुर दिलीप ठाकुर आदि उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List