आँगन बाडी केन्द्रों पर लटके ताले अनिश्चित काल हड़ताल पर गई सेविका सहायिका
गोपालगंज (बिहार)। गोपालगंज जिला के कटेया प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अनिश्चितकाल हड़ताल के लिए बैठक की जिसकी, अध्यक्षता प्रखंड सेविका सचिव मंजू देवी ने की इस अवसर पर प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बैठक मे उपस्थित रही बैठक में बिहार राज्य संयुक्त संघर्ष समिति पटना के द्वारा 29 /9 /2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना संघर्ष समिति पटना द्वारा समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार पटना मुख्य सचिव पटना प्रधान सचिव पटना आईसीडीएस पटना को सादर समर्पित है।
वहीं, निर्णय लिया गया की शुक्रवार के दिन कार्यालय पहुंच कर कार्यालय में इस आशय की सुचना दे दी जाएगी। आज से सभी आंगनबाड़ी सहायिका सेविका अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी, वही प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि जब तक सरकार सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं देती है और सभी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हम सभी सहायिका और सेविका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे l
अनिश्चितकालीन हड़ताल में प्रखंड कटेया के कुमारी मंजू, मन्दा देवी, ममता देवी, अनिता देवी, सिता देवी, प्रियंका देवी सरोज देवी, संतू देवी, लक्षमीना देवी के साथ साथ दर्जनों सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया। सेविका सहायिका का कहना है कि सरकार अगर हमारी बातों पर गौर नहीं करती हैं तो मजबूरन हम लोगों को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पडेगा।
Comment List