स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाता  गंदगी से उठ रहा  दुर्गंध

मात्र फोटो खिंचाने होड़ में सिमटा स्वच्छता अभियान।

स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाता  गंदगी से उठ रहा  दुर्गंध

स्वतंत्र प्रभात: फूलपुर। प्रयागराज। अरुण कुमार गुप्ता।
 
सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पूरे देश व प्रदेश में   जोर शोर से चलया जा रहा है। लेकिन नगर पंचायत फूलपुर कार्यलय के कर्मचारी व जिम्मेदार एवं सभासद  उक्त सफाई अभियान में नाम व अपनी फोटो खिंचवाने में लगे  रहे जिससे सफ़ाई अभियान कागजों तक ही सीमित रह गया है ।
 
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर गत सुबह से ही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक मुहल्लों कि सफाई व्यवस्था में जुटे रहे साथ साथ अधिषाशी अधिकारी भी सभी वार्डों में  जा जा कर जायजा लेती नजर आई ।लेकिन हकीकत कुछ और है। महात्मा गांधी जयंती के पूर्व शनिवार को नगर पंचायत फूलपुर द्वारा  पूरे कस्बे में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया गया।
 
मात्र फोटो खिंचाने होड़ में सिमटा स्वच्छता अभियान।
 
जिसमें प्रत्येक वार्डों के सभासदो द्वारा सफाई अभियान में मौजूद रहे। लेकिन लेकिन शेखपुर पूर्वी के वार्ड में भीषण गंदगी व कूड़े से भरा नाला  नगर पंचायत के कार्यालय के जिम्मेदार लोगों को नहीं दिखाई दिया। जहां भीषड़ गंदगी के साथ-साथ भीषण दुर्गंध उठ रहा है। मोहल्ले वासियों एवं आने जाने वाले आम लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।इसी तरह शेखपुर उत्तरी स्थित डा, खरबंदा से वर्तमान सभासद के घर कि ओर जाने वाली सड़क पर थोड़े बरसात होने के चलते जलभराव कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके चलते मोहल्ले वासियों केनअलावा आने जाने वाले आम नागरिकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
 
 मौसम   की वजह से संक्रमण फैल रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला कोहना मे भीषण गंदगी व दूषित पेयजल के चलते दर्जनों लोग डायरिया कालरा के बीमारी से पीड़ित हो गये थे। लेकिन नगर पंचायत में बैठे जिम्मेदार लोगों के कान में जूं नहीं रेंग रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel