घोड़वल पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने की चोरी, लाखों का सामान किए पार, जांच में जुटी पुलिस

घोड़वल पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने की चोरी, लाखों का सामान किए पार, जांच में जुटी पुलिस

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत घोड़वल के पंचायत भवन का ताला तोड़ कर बीती रात अज्ञात चोरों ने इनवर्टर, बैट्री, सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर सहित अन्य सामान उठा ले गए। चोरी की जानकारी सुबह ग्रामीण व पंचायत सहायक के पहुंचने पर हुई‌। पंचायत भवन में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी देवगांव पुउ को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
 
अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत घोड़वल के प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने बताया कि देर रात पंचायत भवन का ताला तोड़कर कर चोर लाखों रुपए का सारा सामान उठा लेंगे। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब पंचायत भवन की ओर ग्रामीण गए तो देखें कि भवन का ताला तोड़ा हुआ है कुछ सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने घटना की जानकारी पंचायत सचिव को दी। सूचना मिलने के बाद पंचायत सचिव भी मौके पर पहुंच गए।
 पंचायत सचिव के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव थाना कुमारगंज पहुंचकर अज्ञात चोरों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घोड़वल पंचायत भवन में चोरी हुई थी प्रधान प्रतिनिधि द्वारा तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel