हजारीबाग का सबसे चर्चित महासमिति बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की छठी बैठक संपन्न
.jpeg)
हजारीबाग का सबसे चर्चित महासमिति बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की छठी बैठक संपन्न
60 फीट ऊंची पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, कांच के छोटे छोटे टुकड़ों का उपयोग कर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है
सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा से की जाएगी निगरानी :– प्रमोद यादव
महासमिति का पंडाल इस वर्ष शीश महल की तरह लगेगा - दीप नारायण निषाद
स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग :कृष्णा कुमार
दुर्गा पूजा का नवरात्र महज 5 दिनों में प्रारंभ हो जाएगा जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है मां दुर्गे का भव्य पूजा को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है इसी को लेकर हजारीबाग शहर का सबसे चर्चित महासमिति में से एक बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा छठी बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला प्रांगण में शांति लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम माता रानी के जयकारों के साथ किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से जय माता दी का जयकारा लगाया। इसके उपरांत बैठक विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। पूजा की हर एक गतिविधि पर प्रमुखता से वार्तालाप हुई बताया गया कि इस वर्ष पूजा पंडाल छोटे-छोटे कांच के टुकड़े से बनाया जा रहा है, पंडाल की ऊंचाई करीब 60 फीट होगी वही माता रानी की प्रतिमा की ऊंचाई करीब दस फीट होगी। माता रानी का भव्य महाआरती सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को किया जाएगा। विद्युत सज्जा की दृष्टिकोण से पुजा पंडाल से बड़ा बाजार चौक, बंशीलाल चौक,सरदार चौक, जैन मंदिर गली तक पूरी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
मौके पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। साथ ही अग्निशमन यंत्र को स्थापित किया जाएगा। साथ ही बताया की इस वर्ष पूजा पंडाल का कार्य छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों से किया जा रहा है जो देखने में एक अद्भुत लगेगा।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा इस वर्ष महासमिति का पंडाल शीश महल की तरह लगेगा। साथ ही कहा की पुजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद,बंशीधर रूखैयार, शिवदीप सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, शांति लाल अग्रवाल, प्रदीप जैन, बाल गोविंद निषाद,नरेश निषाद, रविंद्र गुप्ता, निशिकांत सिन्हा,अशोक अग्रवाल, सुरेश प्रसाद, प्रकाश सिंह,गुड्डन सोनकर, शैलेंद्र यादव,प्रमोद खण्डेलवाल, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता,पीकू यादव, राजेश कुमार सिन्हा,रितेश खण्डेलवाल, दिलीप सोनी, मोहन गुप्ता,संजय यादव,अभय निषाद,अर्जुन यादव,प्रेम निषाद,लखन निषाद, संतोष गुप्ता, सतीश गुप्ता,किशोर सोनी,राजेश सोनी, अनिल प्रसाद,मोहित कुमार,अमन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List