एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन में छात्रवृत्ति पटल सहायक को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन में छात्रवृत्ति पटल सहायक को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

अयोध्या। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बुधवार को विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय के छात्रवृत्ति पटल सहायक को एक स्कूल प्रबंधक से 15 हजार रूपये सुविधा शुल्क लेते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटल सहायक के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज स्थित सेमरा के सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल के प्रबंधक शिवपूजन सिंह ने जिले के भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय पहुँच समाज कल्याण विभाग में पटल सहायक के पद पर तैनात आनंद विक्रम उपाध्याय के खिलाफ चार दिन पूर्व सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि छात्रवृत्ति वेरिफिकेशन के लिए पोर्टल का आईडी और पासवर्ड जारी करने के एवज में 15 हजार रूपये सुविधा शुल्क माँगा जा रहा है।

इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने दो साक्षी मिलने के बाद बुधवार को कैमिकल लगवाकर सुविधा शुल्क के रूप में दिए जाने वाले 15 हजार रूपये शिकायतकर्ता को दिया तथा पटल सहायक विकास भवन परिसर स्थित पराग बूथ के पास से दोपहर बाद पीड़ित से सुविधा शुल्क लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डिप्टी एसपी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत मिलने के बाद नियम-कायदे का पालन करते हुए समस्त औपचारिकताओं को पूरा कर समाज कल्याण के पटल सहायक आनंद उपाध्याय को विभाग की ट्रैप टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,13 (1) (बी ) व 13 (2 ) के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel