अयोध्या की रामलीला... रजनीगंधा...के भरोसे ... 

सोशल मीडिया टीवी आदि विभन्न माध्यमों से देश विदेश के सभी लोग इस बैनर के नीचे चलने वाली अयोध्या की रामलीला को देखकर भगवान के राम के प्रति यहां के मानसिकता को कुछ और ही समझ सकते है

अयोध्या की रामलीला... रजनीगंधा...के भरोसे ... 

स्वतंत्र प्रभात

अयोध्या 

 

अयोध्या की रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी राम लीला होने का दावा किया जा रहा है  जो है भी..अयोध्या की रामलीला मे बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार  इसमें अभिनय कर रहे है.....

पिछले वर्ष इसे 25 करोड़ दर्शको ने देखा जो इस वर्ष 50 करोड़ होने वाला है ऐसा दावा अयोध्या रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक कर रहे है आइये थोड़ा पीछे चलते है ज़ब रामानंद की रामायण टीवी पर शुरू हुई तो सब टीवी पर ही भगवान सर्व जगह है ऐसी मन्यात से फूल माला और हाथ जोड़े भक्त भाव मे आ जाते थे जिस राम की संस्कृत से भारत का अस्तित्व है

जो भगवान होकर भी मनुष्य जीवन मे खुद को रख के त्याग मर्यादा का चरित्र धरती पर लिखा वह अभी भी हमें मार्गदर्शन दे रहा है उस राम की लीला के मुख्य बैनर पर रजनीगंधा का परमोशन ये हमारे भगवान का चरित्र दिखाया जा रहा है या विश्व को ये बताया जा रहा की  "  हमें भले ही राम राम करना है और लेकिन साथ मे रजनीगंधा भी भरना है "  ईश्वर का चरित्र आने वाले पीढ़ी को सही मर्ग दर्शन के लिए न कि उन्हें नशे कि लत कि तरफ धकेलने के लिए l अयोध्या के साधु संत और हमारे पत्रकार साथी भी इस अहम चूक को नजर अंदाज करते दिख रहे l भगवान के चरित्र से हर तरह का लाभ लेना गलत नहीं लेकिन भगवान के चरित्र के सहारे गकत चीज को परमोट करना हमेशा ही गलत रहेगा l

सोशल मीडिया टीवी आदि विभन्न माध्यमों से देश विदेश के सभी लोग इस बैनर के नीचे चलने वाली अयोध्या की रामलीला को देखकर भगवान के राम के प्रति यहां के मानसिकता को कुछ और ही समझ सकते है ज़ब आज बैनर के ऊपर रजनीगंधा है तो वह दिन दूर नहीं ज़ब राम के चरित्र करने वाले गले मे भी कही इसका पट्टा लटका के रामलीला करेंगे l जिस राम के चरित्र का ढ़ोल पिट के मोदी योगी की बीजेपी सरकार राम राज्य का सपना दिखा रही है हमारे समझ से उसे भी यह पसंद नहीं आएगा l

एक बात आपकी जानकारी के लिए बता दे 24 सितंबर 2019 को आदर्श इंटर प्राइजेस के संचालक मुकेश पिता अशोक कुमार राजेश्वरी के यहां से देश में करोडों का टर्नओवर करने वाली डीएस ग्रुप का रजनीगंधा पान मसाला के सैंपल लिए थे। जो फेल हो गए। इसमें प्रतिबंध के बाद भी 2.674 प्रतिशत मैग्निशियम काॅर्बोनेट मिला। जो मुंह के कैंसर आदि खतरनाक बीमारियों का कारक है l अभी क्या है इसके फायदे इसकी जानकारी नहीं उपलब्ध है

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel