फर्जी एवं छल कपट पूर्ण कूट रचित अंक पत्र बनाकर एवं फर्जी झूठा शपथ पत्र देकर नौकरी हथियाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर मेहरबान जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी

जब कक्षा 7 में तीन बार फेल तो कैसे पास हुए कक्षा 8 परीक्षा और कहां से किस वर्ष पास की कक्षा 7 की परीक्षा

फर्जी एवं छल कपट पूर्ण कूट रचित अंक पत्र बनाकर एवं फर्जी झूठा शपथ पत्र देकर नौकरी हथियाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर मेहरबान जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी

एक ही व्यक्ति की दो जन्म तिथियां कैसे हो सकती हैं अहम सवाल

लखीमपुर खीरी। प्रदेश के उपयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई पड़ रहे हैं इसके लिए जीरो ट्रेवल्स नीति लागू कर रहे हैं पर उनके प्रयासों का असर जनपद खीरी के अफसर पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है लक्ष्मी जी का चढ़ावा इस कदर इन जिम्मेदारों पर हावी है।
 
कि इनको बाद से बड़ा अपराध भी सत्य नजर आता है इसका जीता जागता उदाहरण विकासखंड ईसानगर के अंतर्गत संचालित सहायता प्राप्त पब्लिक इंटर कॉलेज ईसानगर में देखा जा सकता है यहां पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनंत राम बाजपेई पुत्र स्वर्गीय राधा कृष्ण बाजपेई द्वारा अपनी जन्मतिथि सहित कई स्तरों पर फ्रॉड करके कूटरचित अंक पत्र लगा छल कपट पूर्ण ढंग से विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को अनुचित सुविधा शुल्क देकर लाभ प्राप्त किया गया है।
 
इसके बावजूद उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही अमल में ना लाया जाना विभागीय भ्रष्टाचार को उजागर करने को काफी है मामले पर गौर करें तो अनंत राम बाजपेई द्वारा नियुक्ति के समय जाली कूट रचित अंक पत्र लगाकर जिसमें जन्मतिथि 1 सितंबर 1969 लिखाया है तथा कक्षा 8 सीनियर बेसिक विद्यालय लाखुन विकास ख0 ईसानगर से पास होने का अंक पत्र प्रस्तुत किया है।
 
जबकि अनंत राम बाजपेई की जन्म तिथि 20 अप्रैल 1969 कक्षा 5 के प्रमाण पत्र व पब्लिक इंटर कॉलेज ईसानगर खीरी में कक्षा 6 में प्रवेश के समय व टी सी में 20-4--1969 अंकित है उक्त मामले की सैकड़ो शिकायतें शिकायतकर्ता बैजनाथ बाजपेई व उमाशंकर पटवा द्वारा शपथ पत्र के साथ की गई उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जांच कराई गई वअभिलेखों का सत्यापन भी कराया गया बताया जाता है।
 
जिसमें पब्लिक इंटर कॉलेज ईसानगर जिला खीरी में उपलब्ध अभिलेखों से यह पुष्टि भी हुई की कक्षा 5 की टी सीमें अनंत राम बाजपेई की जन्म तिथि 20 अप्रैल 1969 अंकित है तथा उन्होंने 17 जुलाई 1979 को विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लिया वकक्षा 7 में निरंतर तीन बार फेल होने की पुष्टि भी हुई है तथा दिनांक 30 सितंबर 1983 को टी सी निर्गत किए जाने की भी बात सामने आई है और जांच में कक्षा पांच की ही जन्म तिथि प्रमाणित हुई है।
 
सत्यापन में सही पाई गई वहीं सीनियर बेसिक विद्यालय लाखुन विकास खंणड ईसानगर से कक्षा 8 उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र व उसमें अंकित जन्मतिथि 1 सितंबर 1966 से संबंधित कोई अभिलेख सत्यापन में नहीं मिले अनंत राम बाजपेई की जन्म तिथि 1 सितंबर 1966 होने की पुष्टि किसी भी अभिलेख से नहीं हुई है उसके बाद भी निर्णय व शिकायत का निस्तारण आरोपी अनंत राम बाजपेई के पक्ष में कर दिया जाना व आज तक इनका वेतन काल बाधित न किया जाना तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्ट आचरण एवं  आरोपी को संरक्षण दिए जाने के लिए उत्तम प्रमाण व सबूत है।
 
तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्ट आचरण के चलते अब तक लाखों रुपए का चुना सरकारी खजाने को लग चुका है जिम्मेदारों द्वारा धनबल की दम पर किए गए शिकायतों के निस्तारण में भ्रष्टाचार का छौका लगाए जाने की गंध दूर तक आ रही है और निस्तारण पर कई अहम सवाल पैदा होते है।
 
क्या किसी व्यक्ति की दो जन्मतिथि हो सकती हैं
आम सी बात  यहहै कि व्यक्ति एक बार ही जन्म लेता है अपने एक जीवन में इसलिए व्यक्ति की एक ही जन्म तिथि होना आवश्यक माना जाता है जो कदापि बदल नहीं सकती कभी कभार गलत अंकन हो जाने पर संशोधन संभव है वह भी पर्याप्त सबूत के आधार पर लेकिन यहां पर अनंत राम दुनिया का आठवां अजूबा हो गए हैं जिनकी एक ही समय में दो-दो जन्म तिथियां हैं उन्होंने दो बार जन्म लिया है
 
पहले वाला शरीर धारण किए हुए भी इनकी कक्षा 1 से 5 तक 20 अप्रैल 1969 जन्म तिथि रही और कक्षा 6 से 7 तक जिसमें तीन बार फेल हुए उसके बाद निर्गत टी सी वर्ष 1983 में भी इनकी जन्म तिथि 20 अप्रैल 1969 ही रही और अचानक कक्षा 8 की कुटरचित अंक पत्र में उनकी जन्म तिथि 1 सितंबर 1966 कैसे हो गई यह अहम सवाल बना है जो धोखाधड़ी छल कपट पूर्ण से किया गया कृत्य प्रतीत होता है लेकिन तत्कालीन जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को यह सब साक्ष्य नहीं दिखे और मनमानी  जांच रिपोर्ट देकर दोषी को क्लीन चिट दे दी गई यह है लक्ष्मी जी का अपना प्रभाव है।
 
 
जब कक्षा 7 में तीन बार फेल तो कैसे पास हो गए कक्षा 8 की परीक्षा अहम सवाल
इस निस्तारण में कई अहम सवाल पैदा हुए हैं कि जब आप कक्षा 7 में तीन बार फेल होने के चलते कैसे पास कर लिया कक्षा8 की परीक्षा ?किस वर्ष और कहां से पास की कक्षा 7 की परीक्षा ?कहां संलग्न किया गया कक्षा 7 का अंक पत्र? कक्षा 7 की परीक्षा किस विद्यालय से पास की गई? इन यक्ष प्रश्नों के उत्तर जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंध समिति के पास भी ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं।
 
आरोपो की पुष्टि जांच में होने के बाद भी आज तक क्यों नहीं की गई बर्खास्त कि व मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही विभागीय साठ गांठ और विद्यालय प्रबंध समितिकी धनलोलुपता के चलते जानबूझकर भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाडा के आरोपी को निरंतर वेतन जारी करके सरकारी खजाने को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है क्या यही है योगी जी का भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश जनता जवाब चाहती है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel