आरोपियों के हाजिर न होने के चलते चला बाबा जी का बुलडोजर

आरोपियों के हाजिर न होने के चलते चला बाबा जी का बुलडोजर

लखीमपुर खीरी। संपूर्ण नगर कोतवाली इलाके में 17 वर्षीय किशोरी ने अपनी आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सियाराम वर्मा को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने कथित तौर पर पीडब्‍लूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनी आरोपी की दुकान को बुलडोजर से गिरा दिया है।
 
आरोपियों के हाजिर न होने के चलते चला बाबा जी का बुलडोजर
 
पुलिस ने रविवार को बताया कि संपूर्ण नगर कोतवाली इलाके के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक दूसरे समुदाय के एक युवक ने नाबालिग पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दी। इसके बाद किशोरी ने यह कदम उठाया।मामले में खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने संपूर्ण नगर कोतवाली प्रभारी सियाराम वर्मा को शनिवार की शाम निलंबित कर दिया। साहा ने पत्रकारों को बताया कि पलिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदित्य कुमार को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
 
साथ ही आरोपियों को सजा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत आरोप पत्र दाखिल करने के लिए निर्देशित किया गया है।आरोपी युवक की दुकान पर चला बुलडोजर इस बीच, आरोपी युवक की एक दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई का वीडियो विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों से साझा किया। कुमार के अनुसार, यह दुकान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जमीन पर बनाई गई है।
 
आरोपियों के हाजिर न होने के चलते चला बाबा जी का बुलडोजर
 
साहा ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी (20 वर्षीय मुस्लिम युवक) को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिकी में आरोपों के अनुसार सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) तरुण गाबा भी शनिवार शाम मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की। परिवार को मामले में प्रभावी और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।आरोपी के भाईयों और पिता पर केस पुलिस ने इस संबंध में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। प्राथमिकी में मुख्य आरोपी के अलावा उसके दो भाई और पिता को भी शामिल किया गया है।
 
पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्य नाबालिग पर आरोपी के साथ ‘निकाह’ करने के लिए जोर दे रहे थे। मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से उसकी बहन को प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रहा था। इस कारण उसकी बहन को यह कदम उठाना पड़ा।परिवार ने किया था प्रदर्शन पीड़िता का शव तीन अक्टूबर को उसके घर में लटका हुआ पाया गया था, जब उसकी मां और बहन बाहर गई हुई थीं। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को जब पीड़िता का शव उसके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था।
 
पीड़िता के घर के पास आरोपी परिवार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने से रोकने का प्रयास किया। खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के सदस्यों और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की। अधिकारियों के समझाने और उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया और परिवार ने पीड़िता का अंतिम संस्कार किया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel