खेल से सहयोग की भावना का विकास होता है

खेल से सहयोग की भावना का विकास होता है

फूलपुर। क्षेत्र के ग्राम बौडई लंका ग्राउंड फूलपुर में  आयोजित अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ने  किया। प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया दौड़ में 100 मीटर में बालिका में सोनाक्षी प्रथम रितिका सिंह द्वितीय सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ बालिका में सोनाक्षी प्रथम निकिता द्वितीय शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मी बालिका में शिवानी प्रथम कविता द्वितीय महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आकाश पटेल प्रथम रंजीत कुमार द्वितीय नागेंद्र कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार को मीटर बालक वर्ग में सुजीत सिंह प्रथम आकाश द्वितीय दीपक तृतीय तथा 400 मीटर बालक वर्ग में रवि यादव प्रथम उदय राज द्वितीय रितेश भारतीय तृतीय स्थान प्राप्त किया कुश्ती में 45 किलो वर्ग भर में रोहित ने प्रथम 55 किलोग्राम में गुलशन कुमार ने प्रथम 40 किलोग्राम में विकास कुमार में प्रथम स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में आकाश ने प्रथम दीपक ने द्वितीय सामान्य तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद बालिका वर्ग में धनी कुशवाहा ने प्रथम फैंसी पटेल ने द्वितीय जागृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कबड्डी में बालिका वर्ग में बहरिया की टीम विजेता रही बालक वर्ग में धनपुर की टीम विजेता रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।