मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जांच की मांग मेडिकल कॉलेज गोंडा में प्राचार्य व बीबी सिंह बाबू पर अपनी चहेते फर्म के नाम से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप 

गोंडा मेडिकल कॉलेज में खरीदे जा रहे सामानों में व्याप्त अनियमितता चाहेते फर्मों के नाम करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा की उच्च स्तरीय जांच कराए शासन: राजकुमार दुबे

मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जांच की मांग मेडिकल कॉलेज गोंडा में प्राचार्य व बीबी सिंह बाबू पर अपनी चहेते फर्म के नाम से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप 

गोंडा। मेडिकल कॉलेज में हो रहे  भ्रष्टाचार के संबंध में रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के द्वारा मुख्यमंत्री जी को पत्र भेज कर जांच कराए जाने की मांग की  संस्था ने अपने भेजे गए पत्र में कहा है कि मेडिकल कॉलेज गोंडा में डॉक्टर कुलदीप पांडे प्राचार्य मेडिकल कॉलेज वा बीबी सिंह बाबू के द्वारा अपनी चहेते फर्म के नाम से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करके सरकार द्वारा भेजे जा रहे धन का दुरुपयोग कर अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाकर हिस्सेदारी लेकर अपनी निजी संपत्ति बनाने में लगे हुए जिससे मेडिकल कॉलेज में भारी अनियमितता व्याप्त हो चुकी है। और यदि ऐसा ही चलता रहा तो गोंडा मेडिकल कॉलेज को धरातल में उतरना नामुमकिन है।
 
जिस तरह केंद्र सरकार व राज्य सरकार जनता के हितों के लिए  मेडिकल कॉलेज का निर्माण करके मरीज को अच्छी सुविधा व इलाज देना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों के द्वारा अपनी निजी संपत्ति बनाने के चक्कर में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने से पहले ही बंदर बांट कर लेते हैं।राजकुमार दुबे का कहना है कि उक्त मेडिकल कॉलेज में उक्त लोगों के द्वारा अपनी चहेती चार-पांच फार्मो के नाम से सारी खरीददारी करके हिस्सेदारी  करने पर तुले हैं जिसको शासन प्रशासन द्वारा जांच कर कर शब्द कार्रवाई की जाए जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगा सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।