फ़िल्म महापागल आशिक मे मुख्य किरदार भरत राज.....

 फ़िल्म महापागल आशिक मे मुख्य किरदार भरत राज.....

.स्वतंत्र प्रभात 

अयोध्या

 

अयोध्या सहित अवध क्षेत्र में निर्मित हो रही अवधी फिल्म महापागल आशिक लगभग पूरी सूट हो चुकी है इसमें मुख्य भूमिका में भरत राज है आईए जानते हैं भरत राज कौन है सुल्तानपुर के एक प्रसिद्ध गायक है इनके सैकड़ो एल्बम निकल चुके हैं ग्राम व पोस्ट इसौली बल्दीराय पुर सुल्तानपुर के रहने वाले है भरत यही मध्यम परिवार मे इनका जन्म हुआ माँ बाप बड़े संघर्ष और लाड़ प्यार से इन्हे पाला है लेकिन 2018 मे ही इनके माँ बाप का साया इनके सिर से उठ गया..तब बिल्कुल टूट से गये लेकिन फिर भी अपना करियर शुरू भी करना था घोर संघर्षों से घिरे भरत राज अपने जीवन को बाबा अंबेडकर से प्रेरित मानते है और कहते है बाबा जैसा जब तक संघर्ष नहीं होगा तब तक सफलता भी नहीं होगी आगे भरत अपने बारे मे बताते है कि ज़ब हमारी मुलाकात बहुत ही अच्छे नेक दिल इंसान मेरे भगवान RRS फ़िल्म एंटरटेनमेंट के मालिक मनमोहन छलिया सर से हुई तभी से जिंदगी बदल गई उनके देख रेख में काफी एल्बम दिये ।अब उन्हीं के निर्देशन में मुझे पहली फिल्म में भी काम करने का मौका मिला जो कि बहुत ही अच्छी साफ सुथरी अवधी फिल्म है अवधी गानो के साथ इस फिल्म में अभिनेता के साथ दो गाने में मैने आवाज भी दिया है फिल्म बहुत अच्छी बन रही रिलीज होने पर दर्शकों को बहुत पसन्द आयेगी इस फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सहित हूँ एक परिवार कि तरह खुशी मिल रही है मेरी सहयोगी एक्टर मधु प्रिंस तिलक राम और आनंद भैया से मिलकर जिंदगी एक दम रंग मे आ गई है भगवान ने चाहा तो इन सभी का साथ बहुत ही कल्याण करी शुभ होगा हम सभी को एक सूत्र मे बांधने वाले मनमोहन भाई हमारी जिंदगी के वो सूरज है जिनका मे जितना धन्यवाद दूँ उतना ही कम हैl

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel