राम कथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष पर गोंडा नगर में आयोजित महामंगल कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई

ब्यूरो गोण्डा।
राम कथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष पर गोंडा नगर में आयोजित महामंगल कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई जो मालवीय नगर स्थित सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर से निकलकर शहर में भ्रमण करते हुए दुखरणनाथ मंदिर पर समाप्ति हुई। कलशयात्रा में हाथी की घुडसवारी रही तो कही स्कूली बैंड लेकर चल रहें थे। जगह-जगह डीजे पर राम भक्त झूमते नजर आ रहे थे।ये आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू संगठन भाजपा का सहयोग रहा।
आयोजन में भगवान राम का दरबार हनुमान जी की झांकीं सजी हुई थीं। कलशयात्रा दुखहरण नाथ मंदिर पर सम्पन्न हुई फिर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम सम्पन्न पर सभी महिलाएं कलश और निशान को प्रसाद के रूप में घर ले गई । इस दौरान आनन्द भारद्वाज,दिवाकर सोमानी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप,नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, आनन्द त्रिपाठी , जसपाल सलूजा,पं शिव कुमार शास्त्री विश्व हिंदू परिषद, डाक्टर अनिल कुमार , संतोष सोनी,रवि सोनी, नेहा भारद्वाज,कामाख्या मंदिर की पूजा मिश्रा ,अर्चना उपाध्याय,वंदना गुप्ता ,सोनी सिंह, शुभी कक्कड़, वर्षा सिंह सहित हजारों संख्या में जनसैलाब उमड़ा रहा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List