कुत्तों के झुंड ने मड़हे में बैठी महिला को नोच नोच कर सिर और हाथ खा गए_मौत

पति गया बचाने तो पति के ऊपर भी हमला बोल दिया और पति को भी किया गंभीर रूप से घायल

कुत्तों के झुंड ने मड़हे में बैठी महिला को नोच नोच कर सिर और हाथ खा गए_मौत

वहीं मछुवारों ने अपनी जान और वृद्ध की जान बचाते समय एक कुत्ते को भी मार मार कर मौत की नींद सुला दिया

रिपोर्ट _रामलाल साहनी

स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 

मीरजापुर। कछवां थाना अन्तर्गत बरैनी और केवटावीर के मध्य गंगा के किनारे बालू की रेत पर कई वर्षों से सब्जी की खेती करके गुजर बसर कर रहे वृद्ध महिला और पुरुष पर पागल कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। महिला को कुत्तों के झुंड ने मौत की नींद सुला दिया तो महिला के पति ने जब कुत्तों को भगाना चाहा तो कुत्तों ने वृद्ध पुरुष को भी काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Polish_20240106_105207749


प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतु राम बिंद 65 वर्ष ग्राम  केवटावीर थाना कछवां निवासी अपने  पत्नी दुलसरा देवी 60 वर्ष के साथ गंगा के किनारे  बालू की रेत पर सब्जी की खेती कई वर्षो से करते चले आ रहे थे। बताया जाता है कि गंगा का जलस्तर जब कम होता है तो गंगा के किनारे बालू की रेत पर सब्जी की खेती करने के लिए कई गांव के लोग पहुंचते है और वहीं मड़ई लगाकर खेती करते है जहां पर वह खेती की देखभाल करने के लिए रात दिन वही मड़ई में ही रहते थे।


वृद्ध महिला और उसका पति दोनों खेती कर रहे थे कि रात करीब 10 बजे बसंतू बिंद गंगा के किनारे पानी लेने के लिए जाता है। इसी बीच 6 से 7 कुत्तों की झुंड वहां आया और मड़ई में चले जाते है जहां वृद्ध महिला एक चारपाई पर सोई रहती है कुत्तों की झुंड ने महिला पर एक साथ हमला बोल दिया महिला के बचाओ बचाओ की शोर सुनकर पति  बसंतु बिंद दौड़ते हुए मड़ई में पहुंचता कि उससे पहले  ही कुत्तों की झुंड ने महिला का पूरा मुंह,गला हाथ काट खाया था

उसी दौरान महिला की मौत हो चुकी थी। जब बसंतु बिंद ने कुत्तों को भगाना चाहा तो कुत्तों की झुंड ने उस पर भी हमला बोल दिया और वह भी बचाने के लिए लोगों को बुलाया तो इस दौरान गंगा के किनारे मछली मार रहे मछुवारों को जब बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दिया तो वहां पहुंचे तब तक बसंतु बिंद को भी कुत्तों की झुंड ने हाथ व सिर पर काट काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए थे। मछुवारों ने बताया कि कुत्तों ने उन लोगों के ऊपर भी हमला बोले थे लेकिन हाथ में बांस लाठी और डंडा होने की वजह से वह लोग अपनी जान बचाने के साथ साथ खेती कर रहे बसंतु बिंद को बचाने में सफल हुए मछुवारों ने अपनी जान बचाने के लिए एक कुत्ते को मारने लगे तो एक कुत्ता भी मारा गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel