सांसद दिव्यांगजनों को वितरित किया कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण
23 स्मार्ट केन तथा 12 व्हील चेयर का वितरण कर मा0 सांसद ने दिव्यांगों को किया सशक्त
On

स्वतंत्र प्रभात
भदोही 29 फरवरी 2024ः- सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने भदोही द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण विकास भवन कंसापुर ज्ञानपुर में किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के रूप में 23 स्मार्ट केन तथा 12 व्हील चेयर का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री यशवन्त कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, श्री ज्ञानप्रकाश, जिला विकास अधिकारी, श्री शत्रुधन कन्नौजिया, जिला प्रोेबेशन अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ भंेट कर
सांसद महोदय जी स्वागत किया गया। इस अवसर सांसद जी द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि वर्तमान भाजपा सरकार देश यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गो के विकास एवं सुविधा पहुंचाने हेतु प्रतिबद्व है इसी क्रम में जनपद के चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया जा रहा है। जिससे दिवयांगजनों को अपने दैनिक कार्यो में सहयोग प्रदान हो सके। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्रत्येक पात्र दिव्यांगजन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं योजना का लाभ पहुंचाने के सम्बन्ध में आश्वस्त किया गया।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना आदि के सम्बन्ध में उपस्थित दिव्यांगजनों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनार्न्तगत कुल 175 आवेदन पत्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष सभी को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किये जायेगें।
वर्तमान में कुल 35 सहायक उपकरण प्राप्त हुए है। जिसका वितरण सांसद जी की गरिमामयी उपस्थिति में कराया जा रहा है। 140 ट्राइसाईकिल का वितरण प्रस्तावित है जिनकीे आपूर्ति प्राप्त होते ही वितरण की कार्यवाही की जायेगी। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मा0 सांसद जी का तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांगजनों का मीडियाकर्मी, पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार सिह, कार्यालय जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List