डीएम के निर्देश पर दिव्यांग रुखसाना को मिली बड़ी सफलता।एसडीएम ने किया न्याय।

डीएम के निर्देश पर दिव्यांग रुखसाना को मिली बड़ी सफलता।एसडीएम ने किया न्याय।

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
 
फूलपुर। अर्सा 4 वर्ष से जमीन विवाद की प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक की लड़ाई लड़ रही दोनों पैरों से दिव्यांग थरवई निवासिनी रुखसाना को बड़ी कामयाबी डी एम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मौके पर गए एसडीएम तपन मिश्रा व तहसीलदार राजेश कुमार पाल आदि ने रुखसाना के प्रति न्याय करते हुए उसका जमीन विवाद हल करके रुखसाना को कब्जा दिलाते हुए दीवाल आदि से घेराबंदी करा दिया।
 
हालांकि आरोप सदैव राजस्व टीम विशेषतया हल्का लेखपाल पर लगता रहा। परंतु एसडीएम की टीम ने दिव्यांग को निर्णय दिलाया। इससे फूलपुर के पत्रकारगण अधिवक्ता गण में खुशी छा गई। क्योंकि हर कोई उस दिव्यांग के प्रति सहानुभूति रखता था। सोमवार को तहसील में दिव्यांग रुखसाना ने पहुंचकर अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों विशेषतया संघ अध्यक्ष शिवपूजन त्रिपाठी आदि का आभार प्रकट किया एवं एसडीएम व तहसीलदार को पुष्प गुच्छ देकर आभार जताया। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक अधिवक्तागण एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel