डीपीआरओ इलेवन ने 97 रन से तीजा मैच

-डीपीआरओ किरन चौधरी ने वितरित किए पुरस्कार

डीपीआरओ इलेवन ने 97 रन से तीजा मैच

मथुरा। एलेन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर डीपीआरओ इलेवन एवं सीई इलेवन के मध्य टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। डीपीआरओ इलेवन के कप्तान प्रवीन यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीपीआरओ इलेवन की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 246 रन का विशाल स्कोर किया जिसमें अमित बाल्यान ने 56 गेंद पर 22 चौके मारकर 107 रन अतुल ने 29 रन, अनिल पांडे ने 26 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सीई इलेवन की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर अमित चौधरी के 43 रन सुनील के 45 रन एवं भूपेंद्र के 18 रनो के सहयोग से मात्र 149 रन ही बना सकी।

सीई एलेवन ने प्रेम रावत के चार रन देकर दो विकेट, प्रवीन यादव के 12 रन देकर एक विकेट और तरूण गौतम 23 रन देकर दो विकेट की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और मैच 97 रन से से हार गईं। मैच के उपरांत मुख्य अतिथि डीपीआरओ किरन चौधरी द्वारा विजेता, उपविजेता एवं अन्य पुरस्कार वितरित गए। मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बैटर का पुरस्कार अमित बाल्यान बेस्ट बॉलर का प्रेम रावत, एवं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार रोहित को मिला।


About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel