डीपीआरओ इलेवन ने 97 रन से तीजा मैच
-डीपीआरओ किरन चौधरी ने वितरित किए पुरस्कार
मथुरा। एलेन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर डीपीआरओ इलेवन एवं सीई इलेवन के मध्य टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। डीपीआरओ इलेवन के कप्तान प्रवीन यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीपीआरओ इलेवन की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 246 रन का विशाल स्कोर किया जिसमें अमित बाल्यान ने 56 गेंद पर 22 चौके मारकर 107 रन अतुल ने 29 रन, अनिल पांडे ने 26 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सीई इलेवन की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर अमित चौधरी के 43 रन सुनील के 45 रन एवं भूपेंद्र के 18 रनो के सहयोग से मात्र 149 रन ही बना सकी।
सीई एलेवन ने प्रेम रावत के चार रन देकर दो विकेट, प्रवीन यादव के 12 रन देकर एक विकेट और तरूण गौतम 23 रन देकर दो विकेट की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और मैच 97 रन से से हार गईं। मैच के उपरांत मुख्य अतिथि डीपीआरओ किरन चौधरी द्वारा विजेता, उपविजेता एवं अन्य पुरस्कार वितरित गए। मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बैटर का पुरस्कार अमित बाल्यान बेस्ट बॉलर का प्रेम रावत, एवं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार रोहित को मिला।
Comment List