कृषि का अर्थ केवल खाद्य के लिए उत्पादन करना नहीं बल्कि संबंधित क्षेत्र में व्यवसाय व विपणन का भी कार्य करना: डीएम

कृषि का अर्थ केवल खाद्य के लिए उत्पादन करना नहीं बल्कि संबंधित क्षेत्र में व्यवसाय व विपणन का भी कार्य करना: डीएम

 
सहरसा। आयोजन. जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला में मखाना और मक्का पर आधारित उद्योग लगाने पर बल कृषि पहले परिवार चलाने का माध्यम था, लेकिन अब इकोनॉमी से सीधे जुड़ा है। डीएम वैभव चौधरी सोमवार को जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीजनल खेती का समय नहीं रह गया है। बागवानी सहित अन्य खेती महत्वपूर्ण हो गया है। कृषि कर्मियों को हरेक चीज की जानकारी होनी चाहिए।
 
उन्होंने कृषि कर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर पहुंचाना है। कृषि का अर्थ केवल खाद्य के लिए उत्पादन करना ही नहीं अपितु संबंधित क्षेत्र में व्यवसाय एवं विपणन के लिए भी कार्य करना है जिसके महत्वपूर्ण अवयव कृषि कर्मी हैं। अपने संबोधन में कृषि कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरूणिमा ने कहा कि मक्का एवं श्री अन्न की खेती पर ज्यादा फोकस करें।
 
उन्होंने बताया कि 100 ग्राम मक्का का उपभोग करने से 365 कैलोरी उर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मक्का एवं मखाना से स्थानीय स्तर पर बाय प्रोडक्ट तैयार करने की व्यवस्था होनी चाहिए। एडीएम ज्योति कुमार ने कहा कि जिले में मक्का प्रसंस्करण उद्योग नहीं होने से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि जलकुंभी से कंपोस्ट तैयार करने के लिए महिषी एवं नवहट्टा में जगह चिन्हित की गई है।
 
अनुदान पर कराया जा रहा उपलब्ध कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत एक राजस्व ग्राम से धान बीज हेतु अधिकतम 2 किसानों को प्रति किसान 6 किलोग्राम आधार बीज आधा एकड़ हेतु 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
 
उप निदेशक (मृदा संरक्षण), बिहार, शशिशेखर मंडल ने बताया कि मिलेट्स एवं मक्का के क्षेत्र में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि किसानों को इस कार्यक्रम के माध्यम से फसलों, सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती से संबंधित कठनाईयों का निराकरण की जानकारी 29 मई से 7 जून के मध्य प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण-सह-उपादान कार्यक्रम में दी जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel